अंतरराज्यीय हेरोइन सिंडिकेट का भंडाफोड़, छह आरोपी गिरफ्तार
273.19 ग्राम हेरोइन, दोपहिया वाहन और मोबाइल फोन बरामद; NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज




⁵रायपुर । रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत एक अंतरराज्यीय हेरोइन (चिट्टा) सिंडिकेट का पर्दाफाश करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह का संचालन वीडियो और लोकेशन शेयरिंग के माध्यम से किया जा रहा था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 273.19 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी खुदरा कीमत लगभग ₹57 लाख आँकी गई है।
गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य सप्लायर मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू, उसके डिस्ट्रीब्यूटर विजय मोटवानी और भूषण शर्मा सहित दो महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने इस कार्रवाई में एक दोपहिया वाहन और पाँच मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।
21 अगस्त को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली कि कबीरनगर थाना क्षेत्र के हीरापुर स्थित वेदांत वाटिका के पास एक व्यक्ति हेरोइन बेचने की फिराक में है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर संयुक्त पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर मनमोहन सिंह संधू को रंगेहाथ गिरफ्तार किया।
पूछताछ में संधू ने खुलासा किया कि वह पंजाब से माल मंगवाकर स्थानीय डिस्ट्रीब्यूटर्स विजय मोटवानी और भूषण शर्मा को सप्लाई करता था। इसके बाद पुलिस ने एक साथ कई स्थानों पर छापेमारी कर अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से 273.19 ग्राम हेरोइन कीमती 57 लाख की अनुमानित खुदरा,05 मोबाइल फोन और 01 दोपहिया वाहन बरामद किया गया।
पंजीबद्ध अपराध
थाना कबीरनगर: अपराध क्रमांक 183/25, धारा 21B, 21C, 29 NDPS एक्ट एवं 111 BNS
थाना कोतवाली: अपराध क्रमांक 165/25, धारा 22ख NDPS एक्ट
रायपुर पुलिस ने अब तक विभिन्न मामलों में कुल 34 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1.57 करोड़ मूल्य की हेरोइन जब्त की है।
पुलिस महानिरीक् अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई, जिसका उद्देश्य अंतरराज्यीय तस्करों और स्थानीय नेटवर्क को समाप्त करना है।