रायपुर पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से धारदार हथियार के साथ युवकों को पकड़ा, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
आम नागरिकों को डराने वाले युवकों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, दोनों आरोपियों से चाकू बरामद

रायपुर । थाना खमतराई पुलिस ने दो अलग-अलग घटनाओं में धारदार चाकू लहराकर आम नागरिकों को आतंकित कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों मामलों में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर विधिम में की है।
पहली घटना: खमतराई बाजार में युवक ने चाकू लहराकर मचाया डर
दिनांक 29 अगस्त को खमतराई पुलिस को सूचना मिली कि खमतराई बाजार के पास एक युवक हाथ में धारदार चाकू लेकर लोगों को डरा रहा है। पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी नोमित पटेल, पिता मोहित पटेल, उम्र 19 वर्ष, निवासी निमोरा, थाना धरसींवा, रायपुर को हिरासत में लिया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक धारदार चाकू बरामद कर अपराध क्रमांक 982/25, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
दूसरी घटना: जूट मिल भनपुरी के पास युवक ने किया उत्पात
अगले ही दिन, 30 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली कि जूट मिल भनपुरी के पास एक अन्य युवक चाकू लहराकर लोगों को भयभीत कर रहा है। खमतराई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी टी. ओम पिता टी. लोकेश्वर, उम्र 19 वर्ष, निवासी शिव मंदिर के पास, रामेश्वर नगर, भनपुरी, रायपुर को गिरफ्तार किया।
उसके कब्जे से भी एक धारदार चाकू बरामद कर अपराध क्रमांक 988/25, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
गिरफ्तार आरोपीगण
- नोमित पटेल पिता मोहित पटेल उम्र 19 वर्ष साकिन निमोरा थाना धरसींवा, रायपुर।
- टी. ओम पिता टी. लोकेश्वर उम्र-19 वर्ष साकिन शिव मंदिर के पास रामेश्वर नगर भनपुरी रायपुर।
खमतराई थाना प्रभारी ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति हथियार लेकर सार्वजनिक स्थानों पर भय फैलाता दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। रायपुर पुलिस आमजन की सुरक्षा के लिए सतर्क और प्रतिबद्ध है।