ज्यूक बार हमला मामला: तीन फरार आरोपी गिरफ्तार, दो वाहन जब्त
प्रकरण में कुल पांच आरोपी गिरफ्तार, तेलीबांधा थाने में अपराध क्रमांक 608/25 दर्ज


रायपुर । तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित वीआईपी रोड के ज्यूक बार, शीतल इंटरनेशनल होटल में हुए जानलेवा हमले के मामले में रायपुर पुलिस ने तीन फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 21 सितंबर की रात हुई थी, जब प्रार्थी अज्जू पाण्डेय पर चार युवकों ने अचानक हमला कर दिया था।
प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि वह रात 11:10 बजे होटल में खाना खाने गया था, तभी प्रेम कुमार वर्मा, पुलकित चंद्राकर, प्रखर चंद्राकर और मुकुल सोना ने उसे साइड में बुलाकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ-मुक्कों और कुर्सी से हमला कर गंभीर चोट पहुंचाई। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे।
इस मामले में पहले ही दो आरोपी — प्रेम कुमार वर्मा और शुभम साव — को गिरफ्तार कर लिया गया था, जिनके कब्जे से थार वाहन जब्त किया गया था। अब पुलिस ने पुलकित चंद्राकर, प्रखर चंद्राकर और मुकुल सोना को भी गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से घटना में प्रयुक्त XUV वाहन भी बरामद किया गया है।
गिरफ्तारी रायपुर पुलिस की एंटी क्राइम और साइबर यूनिट तथा तेलीबांधा थाना की संयुक्त कार्रवाई के तहत हुई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, एएसपी क्राइम संदीप मित्तल, डीएसपी संजय सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक रामाकांत साहू और अन्य अधिकारियों ने आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी।
तेलीबांधा थाने में अपराध क्रमांक 608/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 और 3(5) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी-
- 01. पुलकित चंद्राकर पिता मेघनाथ चंद्राकर उम्र 25 साल निवासी 51-ए, डी पॉकेट, मरोदा सेक्टर, थाना नेवई, भिलाई दुर्ग।
- 02. प्रखर चंद्राकर पिता कमल नारायण चंद्राकर उम्र 25 साल निवासी रूआबांधा सेक्टर 193ए थाना भिलाई नगर, भिलाई दुर्ग।
- 03. मुकुल सोना पिता प्रकाश सोना उम्र 26 साल निवासी ईस्पात नगर रिसाली भाठा थाना नेवई भिलाई दुर्ग।