रायपुर । रायपुर पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार रात को बड़ी सफलता हाथ लगी। थाना गोलबाजार क्षेत्र के डीकेएस अस्पताल पार्किंग के पीछे से दो संदिग्धों को 5 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अफसाना बी. उर्फ गुड़िया (35) और मोह. निज़ामुद्दीन उर्फ ईम्मू (29) के रूप में हुई है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक महिला एवं पुरुष गांजा लेकर ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटेल तथा नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन केशरीनंदन नायक के निर्देशन में थाना प्रभारी गोलबाजार द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार किया गया।
दोनों के पास से 5 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹50,000 है। गांजा रखने और बिक्री करने संबंधी वैध दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने के कारण, दोनों के विरुद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 111/2025 धारा 20बी नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की गई।
जांच में यह भी सामने आया कि अफसाना बी. को पूर्व में थाना गोलबाजार से 110 पौवा अवैध शराब के साथ पकड़ा गया था और उस पर 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई हुई थी। वहीं मोह. निजामुद्दीन उर्फ ईम्मू पर भी पूर्व में गांजे से संबंधित NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है।
रायपुर पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में चलाया जा रहा यह विशेष अभियान लगातार नशे के काले कारोबार पर लगाम कसने में सफल हो रहा है।