पुरानी बस्ती पुलिस ने पत्रकार बन ठगी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, 1.89 लाख रुपये बरामद
बेटे को जेल से छुड़ाने के नाम पर महिला से ठगे थे 2 लाख रुपये




रायपुर । राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में पत्रकार बनकर ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य फरार है। आरोपियों ने एक महिला से उसके बेटे को पुलिस हिरासत से छुड़ाने के नाम पर 2 लाख रुपये ठगे थे। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 1.89 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं।
यह है पूरा मामला
पुरानी बस्ती पुलिस के अनुसार, रेणुका नेताम ने 13 अगस्त 2025 को थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनका बेटा शिवा नेताम डीडी नगर थाने में किसी मामले में पकड़ा गया था। इसी दौरान आकाश तिवारी नामक व्यक्ति ने खुद को “दबंग टुडे” पोर्टल का पत्रकार बताया और बड़े-बड़े पुलिस अधिकारियों से अपनी जान-पहचान होने का दावा किया।
आकाश ने रेणुका नेताम को धमकाते हुए कहा कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वह उसके बेटे को 10 साल के लिए जेल भिजवा देगा। डरकर महिला ने 12 अगस्त 2025 को पुरानी बस्ती स्थित मंगल होटल के पास आकाश को 2 लाख रुपये नकद दिए, जिसके बाद वह फरार हो गया।
पुलिस की कार्रवाई
महिला की शिकायत पर पुरानी बस्ती थाने में अपराध क्रमांक 334/2025 के तहत धारा 308 (2) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपी आकाश तिवारी (35) और उसके साथी अनुराग शर्मा (30) को 13 अगस्त 2025 को गिरफ्तार कर लिया। एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 1,89,000 रुपये नकद बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि ऐसे ठगों से सावधान रहें और किसी भी तरह के झांसे में न आएं।