महिला आयोग में आजादी का उत्सव: डॉ. किरणमयी नायक ने किया ध्वजारोहण
छत्तीसगढ़ महिला आयोग में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह, सशक्तिकरण का संकल्प

ध्वजारोहण के साथ महिला सशक्तिकरण की दिशा में आयोग की उपलब्धियों का उल्लेख
स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन, महिलाओं की भूमिका को किया गया स्मरण
रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग कार्यालय में 79वीं स्वतंत्रता दिवस वर्षगांठ का आयोजन गरिमामय वातावरण में किया गया। आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने ध्वजारोहण कर राष्ट्र के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त की। इस अवसर पर आयोग की सदस्य लक्ष्मी वर्मा एवं सचिव रमेश साहू सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
ध्वजारोहण के पश्चात डॉ. नायक ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि हम आजादी का 79वां पर्व मना रहे हैं, जो हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान का प्रतीक है। इस संघर्ष में महिलाओं की भूमिका भी अत्यंत महत्वपूर्ण रही है, जिनके योगदान को इतिहास कभी भुला नहीं सकता।
उन्होंने संविधान में निहित मूल्यों न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के प्रति प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि इन आदर्शों को आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाना हम सभी की जिम्मेदारी है।
महिला आयोग की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए डॉ. नायक ने कहा कि आयोग का उद्देश्य महिलाओं को बिना किसी भेदभाव के न्याय दिलाना है। बीते पाँच वर्षों में हजारों महिलाओं को उनके अधिकार दिलाने में आयोग ने उल्लेखनीय कार्य किया है, और यह प्रयास भविष्य में भी पूरी निष्ठा से जारी रहेगा।
कार्यक्रम में आयोग सदस्य लक्ष्मी वर्मा एवं सचिव रमेश साहू ने भी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्र निर्माण में महिला सशक्तिकरण की आवश्यकता पर बल दिया। सहायक संचालिका पुष्पा किरण कुजूर सहित आयोग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित रहे।