रायपुर । खमतराई पुलिस ने अवैध रूप से देशी मदिरा की बिक्री कर रहे एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान संजू साहू उर्फ टमाटर (उम्र 19 वर्ष), निवासी साईं राम चौक, गोवर्धन नगर, थाना खमतराई के रूप में हुई है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पाटीदार भवन के पीछे, गंगानगर रोड पर एक युवक शराब बेच रहा है। सूचना के आधार पर दबिश दी गई, जहाँ आरोपी सफेद प्लास्टिक बोरी में देशी मदिरा मसाला रखकर बेचना करते पकड़ा गया।
बरामद सामग्री की कुल मात्रा 15.300 बल्क लीटर देशी मदिरा मसाला जब्त शराब की अनुमानित कीमत:₹8,500,बरामद बिक्री राशि:₹480,कुल अवैध संपत्ति मूल्य: ₹8,980
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला क्रमांक 703/25 दर्ज किया है। उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार संजू साहू पूर्व में भी अवैध शराब बिक्री, मारपीट, एवं छेड़छाड़ जैसे मामलों में जेल जा चुका है।