Live – साय कैबिनेट का हुआ विस्तार:राज्यपाल ने दिलाई शपथ, गुरु खुशवंत, गजेंद्र यादव और राजेश अग्रवाल बने मंत्री
सुबह 10:30 बजे राजभवन में हुआ समारोह, मुख्यमंत्री साय की टीम को मिला नया विस्तार

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार ने बुधवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। सुबह ठीक 10:30 बजे राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में तीन विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली।
राज्यपाल रमेन डेका ने आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब, दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव, और अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल को मंत्री पद की शपथ दिलाई। इन तीनों नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने से क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, वरिष्ठ नेता, प्रशासनिक अधिकारी और मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस विस्तार को आगामी विधानसभा सत्र और प्रशासनिक कार्यों के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
देखिए LIVE …..