नकली पुलिस बनकर करते अवैध वसूली, तीन आरोपी गिरफ्तार

रायपुर । रायपुर जिले के आरंग थाना अंतर्गत पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी नकली पुलिस बनकर अवैध वसूली करते थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने सोमवार को रेत घाट में अवैध वसूली कर रहे 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी स्कॉर्पियो में सायरन और बत्ती लगाकर लोगों को डरा धमका कर वसूली करते थे। पकड़े गए आरोपी दुर्ग और महासमुंद जिले के रहने वाले हैं। आरोपियों के खिलाफ आरंग पुलिस ने धारा 308 (2), 205, 3(5) बीएनएस के तहत कार्यवाही की है।
ग्रामीण एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर ने बताया “पीड़ित रमेश साहू ने 29 दिसंबर को अपने साथी रवि शंकर रजक के साथ हाइवा से रेत लाने के लिए रेट घाट गया हुआ था। रात लगभग 2 बजे वहां से लौटते समय ढाबे के पास तीनों आरोपी स्कॉर्पियो वाहन में सवार थे। गाड़ी में सायरन के साथ ही बत्ती भी लगी हुई थी। रेत घाट से रेत ले जाने के पेपर और रॉयल्टी जमा करने की बात को लेकर डरा धमका कर पीड़ित से 3 हजार रुपए वसूल लिए। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस में की। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।
आरंग पुलिस ने सायरन और बत्ती लगे हुए स्कॉर्पियो को जब्त करने के साथ ही PSO की पहनी जाने वाली नीले कलर की सफारी वर्दी भी बरामद की है। पकड़ा गया आरोपी प्रवीण चंद्राकर जामगांव जिला दुर्ग का रहने वाला है।वही दूसरा आरोपी भागवत वैष्णव थाना पटेवा जिला महासमुंद का रहने वाला है। तीसरा आरोपी निखिल कुमार बाघमारे थाना पटेवा जिला महासमुंद का रहने वाला है।