रायपुर पुलिस बल के लिए दो दिवसीय मार्गदर्शन सत्र का समापन, 2316 अधिकारी-कर्मचारी हुए शामिल
IG मिश्रा ने आरक्षक से लेकर निरीक्षक तक से की सीधी बातचीत, साझा किए अनुभव और समाधान




रायपुर । अटल बिहारी वाजपेयी सभागार, मेकाहारा रायपुर में आयोजित दो दिवसीय मार्गदर्शन सत्र का आज समापन हुआ, जिसमें रायपुर जिले के कुल 2316 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए। इस सत्र का नेतृत्व पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश कुमार मिश्रा ने किया, जिन्होंने पुलिसिंग को अधिक प्रभावी, अनुशासित और जनविश्वासपूर्ण बनाने के लिए अनेक सुझाव साझा किए।
अमरेश मिश्रा ने आरक्षक से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों तक से सीधे संवाद स्थापित करते हुए पुलिसिंग की वर्तमान चुनौतियों, अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था और जनविश्वास जैसे विषयों पर गहन चर्चा की। उन्होंने कहा कि अनुशासन, सकारात्मक सोच और टीम भावना से ही पुलिस बल में एकजुटता और विश्वास कायम होता है।
यह आयोजन तीन सत्र में पूरा हुआ । जिसमें प्रथम सत्र (21 अगस्त) 762 अधिकारी/कर्मचारी, द्वितीय सत्र (21 अगस्त) 660 अधिकारी/कर्मचारी, अंतिम सत्र (24 अगस्त)894 अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह ने की, जिन्होंने पुलिसिंग की वर्तमान चुनौतियों, नशीले पदार्थों पर कार्रवाई और आगामी उत्सवों के लिए तैयारियों पर प्रकाश डाला। समापन में उन्होंने कहा कि यह सत्र रायपुर पुलिस के लिए अत्यंत प्रेरणादायी और उपयोगी सिद्ध होगा। आगामी समय में हमारी कार्यशैली और अधिक संवेदनशील एवं अनुशासित होगी।
कार्यक्रम के मुख्य बिंदु और निर्देश इस तरह है जिसमें अपराध की रोकथाम हेतु त्वरित कार्रवाई के निर्देश,थाना प्रभारियों को विवेचकों से प्रतिदिन केस चर्चा करने का सुझाव,हेलमेट पहनने की अनिवार्यता और नशे पर पूर्ण प्रतिबंध, सूचना पटल पर प्रमुख बिंदुओं की प्रस्तुति और चर्चा की गई ।
अमरेश कुमार मिश्रा ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि पुलिसिंग को बेहतर बनाने के लिए व्यावसायिक ज्ञान का वर्तमान परिस्थिति अनुसार संचालन आवश्यक है। उनके वक्तव्य पर उपस्थित सभी अधिकारियों ने करतल ध्वनि से सहमति जताई।