रायपुर । शहर के भाठागांव क्षेत्र में स्थित हिस्ट्रीशीटर आरोपी रोहित सिंह तोमर और वीरेन्द्र सिंह तोमर के मकान पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये की संपत्ति जप्त की है। यह तलाशी थाना तेलीबांधा, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट, थाना पुरानी बस्ती और रक्षा टीम की संयुक्त टीम ने न्यायालय से प्राप्त सर्च वारंट के आधार पर की।
पुलिस ने तलाशी के दौरान मकान से ₹35,10,300 नकद, 734 ग्राम सोने के जेवर, 125 ग्राम चांदी के जेवर, बीएमडब्ल्यू, थार और ब्रेजा सहित तीन चार पहिया वाहन, आईपैड, लैपटॉप, नोट गिनने की मशीन, पैसे के लेन-देन के हिसाब का रजिस्टर, जमीनों के दस्तावेज और डीवीआर बरामद किए हैं। इसके अलावा पांच लोहे की तलवार, एक रिवाल्वर, एक पिस्टल और जिंदा राउंड/कारतूस भी जप्त किए गए हैं।
मकान से अवैध हथियार मिलने के कारण थाना पुरानी बस्ती में आर्म्स एक्ट के तहत अलग से कार्रवाई की जा रही है। वहीं, मुख्य आरोपी रोहित सिंह तोमर अभी भी फरार है और पुलिस उसकी पतासाजी कर रही है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस कार्रवाई को अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।