रायपुर । रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पंडरी क्षेत्र से एक बड़ी सफलता हासिल की है। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना पंडरी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हिस्ट्रीशीटर जमन अली को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 11 किलो 324 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।
जमन अली थाना पंडरी का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ रायपुर के विभिन्न थानों में हत्या का प्रयास, नारकोटिक एक्ट, मारपीट सहित दर्जनों अपराध दर्ज हैं। उसके विरुद्ध स्थायी एवं गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया था।
विशेष सूचना के आधार पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना पंडरी पुलिस की टीम ने दलदल सिवनी स्थित विज्ञान केंद्र के सामने घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा। जब टीम ने उसकी तलाशी ली, तो उसके पास रखी बोरी से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया गया।
गांजा की कुल मात्रा 11 किलो 324 ग्राम, कुल कीमत लगभग ₹2,80,000/- है । अपराध क्रमांक 139/25, पंजीकृत धारा 20बी नारकोटिक एक्ट है।
गिरफ्तार आरोपी
- जमन अली(30) – निवासी बी.एस.यू.पी. कॉलोनी, दलदल सिवनी, ईरानी डेरा, थाना पंडरी, रायपुर
रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें पुलिस की सतर्कता से नशे के कारोबार पर सख्त अंकुश लगाया जा रहा है।