प्रदेशव्यापी आर्थिक नाकेबंदी: चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस का आक्रोश प्रदर्शन
ट्रैक्टर लेकर पहुंचे कार्यकर्ता, रिंगरोड पर लंबा जाम

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल की ED द्वारा गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार, 22 जुलाई को आर्थिक नाकेबंदी का आह्वान किया। दोपहर 12 बजे से शुरू हुए इस आंदोलन में राज्यभर में कांग्रेस कार्यकर्ता विभिन्न चौक-चौराहों पर जमा होकर यातायात बाधित करने लगे।
रायपुर में वीआईपी रोड पर सबसे बड़ा प्रदर्शन
राजधानी के वीआईपी चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ता ट्रैक्टर लेकर पहुंचे और रिंगरोड पर जाम लगाया, जिससे लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क पर डटे रहे, जिससे आमजन को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
बेमेतरा में राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध
यहां रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशीष छाबड़ा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम किया। कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया कि ED उसकी राजनीतिक एजेंट के तौर पर काम कर रही है।
महासमुंद जिले में चार जगहों पर प्रदर्शन
- एनएच 53: घोड़ारी व तुमगांव
- सरायपाली: घंटेश्वरी मंदिर के पास
- एनएच 353: टेमरी
यहां पूर्व विधायक विनोद चन्द्राकर, जिला अध्यक्ष रश्मि चन्द्राकर, विधायक चातुरी नंद और द्वारिकाधीश यादव के नेतृत्व में चक्का जाम हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका गया।
जगदलपुर में NH 30 पर धरना
बस्तर संभागीय मुख्यालय में विधायक लखेस्वर बघेल समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे 30 पर धरना दिया और ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित बताया।
धमतरी में रायपुर-जगदलपुर मार्ग बाधित
यहां सेहराडबरी सिग्नल के पास तीनों विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता जुटे और NH 30 को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने “ईडी-सीबीआई हटाओ, राज्य बचाओ” जैसे नारे लगाए। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।