विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने किया शिव अभिषेक,कहा-शिव की आराधना हमें संयम, साहस और सेवा का मार्ग दिखाती
"ॐ नमः शिवाय" से गूंजा मंदिर परिसर, विधायक ने कहा- समाज में समरसता का मूल है शिव भक्ति

बसना । श्रावण मास के तीसरे पवित्र सोमवार पर बसना स्थित प्राचीन शिव मंदिर में श्रद्धा और आस्था के साथ विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने भगवान महादेव का विधिवत अभिषेक कर प्रदेशवासियों के कल्याण, सुख और समृद्धि की प्रार्थना की।
शिव मंत्रों और श्लोकों से गुंजायमान हुआ वातावरण
पूजन पश्चात विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने कहा “ॐ नमः शिवाय” मंत्र आत्मा की शुद्धि और समाज में समरसता का मूल है। महादेव केवल देवों के देव नहीं, बल्कि लोक कल्याण और आत्मिक शक्ति के स्रोत हैं। आज हमने ‘नमः पार्वती पतये हर हर महादेव’ के साथ शिव का अभिषेक कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-शांति की कामना की है।
हमारे लोक कल्याण, न्याय और सद्भाव के प्रतीक हैं महादेव
विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने कहा श्रावण मास का प्रत्येक सोमवार हमारे जीवन में आध्यात्मिक ऊर्जा और चेतना का संचार करता है। यह वही समय है जब हम अपने इष्ट भगवान शिव के चरणों में समर्पण भाव से जुड़ते हैं। महादेव केवल देवों के देव नहीं, अपितु हमारे लोक कल्याण, न्याय और सद्भाव के भी प्रतीक हैं।
विधायक डॉ अग्रवाल ने कहा आज मैंने न केवल अपने क्षेत्र की समृद्धि और शांति के लिए, बल्कि पूरे प्रदेशवासियों की मंगल कामना हेतु भोलेनाथ का अभिषेक किया है। मेरी प्रार्थना है कि महादेव की कृपा हर घर में सुख, स्वास्थ्य और सच्चाई का आलोक फैलाए।
शिव की आराधना हमें संयम, साहस और सेवा का मार्ग दिखाती
उन्होंने कहा शिव की आराधना हमें संयम, साहस और सेवा का मार्ग दिखाती है। मैं सभी नागरिकों से अनुरोध करता हूं कि वे श्रावण के इस पुण्यकाल में शिव की भक्ति को आत्मिक शुद्धता से जोड़ें, ताकि हमारी संस्कृति की गरिमा और समाज की एकता और सुदृढ़ हो।
धार्मिक और सामाजिक समरसता का प्रतीक
पूरे बसना नगर में इस आयोजन की भव्यता और भक्ति का स्वरूप देखते ही बनता था। विधायक के साथ क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, श्रद्धालु और भक्तों की उपस्थिति ने आयोजन को जन सहभागिता और सेवा भावना से भर दिया।