मंदिर हसौद में छापा: 65 पौवा देशी शराब और दोपहिया वाहन जब्त
60,000 रुपये मूल्य की शराब और वाहन जब्त, थाना मंदिर हसौद में अपराध दर्ज

रायपुर । रायपुर पुलिस ने अवैध रूप से शराब का परिवहन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर की गई, जिन्होंने अन्य राज्यों से आने वाली शराब की तस्करी रोकने और अवैध बिक्री पर सख्त निगरानी रखने के आदेश दिए थे।
थाना मंदिर हसौद क्षेत्र के चंद्रखुरी फार्म के पास दो व्यक्तियों के दोपहिया वाहन में शराब ले जाने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों संदिग्धों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम गणेश यादव (35) और प्रीतम यादव (34), निवासी ग्राम मुंगेसर, थाना मंदिर हसौद, रायपुर बताया।
पुलिस टीम द्वारा की गई तलाशी में आरोपियों के पास से देशी शराब के कुल 65 पौवा बरामद किए गए। साथ ही परिवहन में प्रयुक्त दोपहिया वाहन जिसकी अनुमानित कीमत 60,000 बताई जा रही है, उसे भी जब्त कर लिया गया।
दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 385/25, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तार आरोपी
- गणेश यादव, पिता स्व. सेखराम यादव, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम मुंगेसर, थाना मंदिर हसौद, रायपुर।
- प्रीतम यादव, पिता जनक यादव, उम्र 34 वर्ष, निवासी ग्राम मुंगेसर, थाना मंदिर हसौद, रायपुर।
रायपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अवैध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके।