अवैध शराब बिक्री का पर्दाफाश,बगदई मंदिर के पास रेड कार्रवाई में 80 पौवा देशी शराब जब्त
सरोरा मेन रोड किनारे प्लास्टिक बोरी में रखी थी देशी मसाला शराब, आरोपी ग्राहक की तलाश में था

रायपुर । तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग की विशेष कार्रवाई के तहत एक युवक को भारी मात्रा में अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से 80 पौवा देशी मसाला मदिरा बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 8000 बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 30 अगस्त को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बगदई मंदिर के पास सरोरा मेन रोड किनारे एक युवक प्लास्टिक बोरी में अवैध शराब रखकर बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहा है। सूचना पर तिल्दा नेवरा पुलिस ने तत्काल रेड कार्रवाई की और मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी
- नाम:सुनील देवार उर्फ दादू ,पिता का नाम: उपकार देवार, उम्र: 21 वर्ष ,पता:वार्ड क्रमांक 15, दलाल तालाब के पास, तिल्दा नेवरा, जिला रायपुर
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 378/2025 के तहत धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है।
तिल्दा नेवरा थाना प्रभारी ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसे अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे और युवाओं को नशे के जाल से बचाया जा सके।