रायपुर में तीन युवक गिरफ्तार: चाकू लहराकर भय फैलाने वालों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई
रायपुर की गलियों में गूंजा सायरन, आज़ाद चौक की टीम ने तीन को दबोचा

रायपुर। थाना आजाद चौक पुलिस ने शनिवार को रामकुंड क्षेत्र में चाकू लहराकर आमजन को डराने-धमकाने वाले तीन युवकों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। तीनों घटनाओं की सूचना मुखबिर के माध्यम से पुलिस को प्राप्त हुई थी, जिस पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों को घेराबंदी कर हिरासत में लिया।
पहला मामला – इंडियन क्लब के पास
आरोपी गगन सोना (20 वर्ष), निवासी रामकुंड उडिया वस्ती, एक लोहे का चाकू लहराता हुआ इंडियन क्लब के पास लोगों को धमका रहा था। पुलिस ने उसे मौके पर गवाहों के समक्ष पकड़कर चाकू जब्त किया और धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 200/2025 दर्ज कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा।
दूसरा मामला – उछला तालाब के पास
आरोपी अभय तांडी (20 वर्ष), निवासी रामकुंड उछला तालाब, ने इसी दिन चाकू दिखाकर लोगों में भय फैलाया। पुलिस ने उसे भी मौके पर गिरफ्तार कर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 199/2025 दर्ज किया।
तीसरा मामला – उडिया वस्ती रोड पर
रतन महानंद उर्फ राज उर्फ काना (21 वर्ष), निवासी रामकुंड उडिया वस्ती, चाकू लेकर लोगों को डराता हुआ पाया गया। उसे भी तत्काल गिरफ्तार कर धारा 25, 27 के तहत अपराध क्रमांक 198/2025 में न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
थाना आजाद चौक की टीम ने बताया कि ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि आम नागरिक भयमुक्त वातावरण में रह सकें।