Thursday, February 13, 2025
HomeBusinessजल्द आ रहे हैं 06 नए IPO, सेबी ने दिखाई हरी झंडी,...

जल्द आ रहे हैं 06 नए IPO, सेबी ने दिखाई हरी झंडी, जानिए पूरी खबर

अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म कार्लाइल द्वारा प्रमोटेड हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज, इंफ्रास्ट्रक्चर फर्म विक्रान इंजीनियरिंग, PMEA सोलर टेक सॉल्यूशंस और अजाक्स इंजीनियरिंग आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के जरिए पैसे कमाने की मंजूरी भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने दे दी है. इसके अलावा, गुजरात बेस्ड स्कोडा ट्यूब्स और कन्ज्यूमर प्रोडक्ट्स मेकर ऑल टाइम प्लास्टिक्स ने भी अपने आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी ले ली है. इन कंपनियों का लक्ष्य अपने आईपीओ के जरिए 10,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाना है.

हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज

इन सभी छह कंपनियों ने सितंबर और दिसंबर के बीच सेबी के पास अपने ड्राफ्ट पेपर्स जमा कराए थे. 14-17 जनवरी के बीच सेबी से इन्हें ऑबजरवेशन लेटर्स मिला. इसका मतलब सेबी ने आईपीओ लॉन्च करने के लिए इजाजत दे दी है. IT कंपनी हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल है. इस आईपीओ में कार्लाइल ग्रुप के तहत आने वाले प्रमोटर्स सीए मैग्नम होल्डिंग्स अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. इस कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 95.03 परसेंट है. कंपनी का प्लान कुल 9,950 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों की बिक्री (ओएफएस) के जरिए करना है.

विक्रान इंजीनियरिंग

इंफ्रास्ट्रक्चर EPC कंपनी विक्रान इंजीनियरिंग के प्रस्तावित आईपीओ में 900 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का ताजा इश्यू और प्रमोटरों द्वारा 100 करोड़ रुपये का ओएफएस यानी ओपन फॉर सेल शामिल है.

PMEA सोलर टेक सॉल्यूशंस

इसी तरह से पीएमईए सोलर टेक सॉल्यूशंस के आईपीओ में 600 करोड़  फ्रेश इश्यू है और ओएफएस के जरिए शेयर होल्‍डर्स और प्रमोटर्स 1.12 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे.

अजाक्स इंजीनियरिंग लिमिटेड

इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट फर्म केदारा के सपोर्ट वाली कंपनी अजाक्स इंजीनियरिंग लिमिटेड की ओर से 2.28 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है, जिसमें केदारा कैपिटल के 74.37 लाख के शेयर हैं.

ऑल टाइम प्लास्टिक्स

ऑल टाइम प्लास्टिक्स ने 350 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू के साथ 52.5 लाख शेयरों के ओएफएस के साथ आईपीओ लॉन्च करने के लिए तैयार है. इस आईपीओ में कैलेश पूनमचंद शाह, भूपेश पूनमचंद शाह और नीलेश पूनमचंद शाह प्रोमोटर्स में से हर कोई 17.5 लाख रुपये के शेयर बेचेंगे.

स्कोडा ट्यूब्स

स्कोडा ट्यूब्स का भी प्लान इक्विटी शेयरों के नए इश्यू के जरिए 275 करोड़ रुपये तक जुटाने का है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments