अवैध गतिविधियों पर रायपुर पुलिस का शिकंजा,106 आरोपी गिरफ्तार
शांति व्यवस्था बाधित करने वाले 50 लोगों पर भी की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई


रायपुर । रायपुर पुलिस ने अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए शुक्रवार तड़के ‘निश्चय अभियान’ के तहत जिलेभर में एक साथ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के निर्देशन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन में 25 से अधिक पुलिस टीमों ने 30 से ज्यादा स्थानों पर दबिश दी।
अभियान के दौरान पुलिस ने नशे का सामान बेचते हुए 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से लगभग 600 ग्राम अफीम और 24.070 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। वहीं, अवैध रूप से शराब बेचने वाले 22 आरोपियों को पकड़ा गया और उनके पास से 614 पौवा शराब और 1750 नगद जब्त किए गए।
इसके अलावा, धारदार हथियार रखने वाले 8 आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। फरार आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश देकर 12 स्थाई/गिरफ्तारी वारंट तामिल किए गए। साथ ही, शांति व्यवस्था को बाधित करने वाले 50 आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की गई।
इस तरह कुल 106 आरोपियों को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। रायपुर पुलिस का ‘निश्चय अभियान’ आगे भी इसी सख्ती के साथ जारी रहेगा।