Monday, December 23, 2024
HomeCareerPh.D kaise kare इसके लिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, टॉप यूनिवर्सिटीज, सब कुछ...

Ph.D kaise kare इसके लिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, टॉप यूनिवर्सिटीज, सब कुछ जानिए विस्तार से

Ph.D. रीसर्च के आधार पर की जाने वाली डिग्री है। जिसमे विद्यार्थी अपनी पसंद के मुताबिक़ विषय चुनकर उसपर विस्तार से ज्ञान हासिल कर सारी जानकारी को एक जगह एकत्रित करता है जिसे थीसिस कहा जाता है। इसका मकसद यह रहता की आगे उस विषय पर जान्ने के लिए उस थीसिस का इस्तमाल किया जा सकता है और विषय पर जानकारी ली जा सकती है। एक Ph.D. होल्डर ज़्यादातर प्रोफेसर , असिस्टेंट प्रोफेसर , लेखक आदि के रूप में अपने भविष्य को आकार देते है । लेकिन स्कोप बेहद है।

PhD की फुल फॉर्म Doctor of Philosophy है। PhD विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदान की जाने वाली विद्या-संबंधी डिग्री में सबसे ऊंची डिग्री मानी जाती हैं । PhD साथ-साथ एक पोस्ट ग्रेजुएट कि डॉक्टरेट डिग्री हैं जिसकी पूर्ती के बाद PhD करने वाले के नाम से पहले डॉ लग जाता हैं। वो विद्यार्थी जो अपने पसंद के विषय में महारथ हासिल करना चाहतें हैं। पीएचडी को चुनते हैं जिसमें उन्हें उस विषय पर रीसर्च कर उसकी बेहतर जानकारी होना और उस पर लिखना शामिल होता हैं। एक पीएचडी होल्डर अपना करियर किसी भी तरह से शुरू कर सकता हैं। मूलतः विद्यार्थीओ का पीएचडी करने का उद्देश्य प्रोफेसर बनना या रिसर्चर बनना होता हैं।

PhD क्यों करें?

PhD शिक्षा प्रणाली का एक महत्पूर्व अंग हैं। PhD का मूल उद्देश्य ही नई खोज को जन्म देना और अलग अलग विषयो के बारे में गहरायी से ज्ञान अर्जित कर उसे सब तक पहुँचाना हैं। नई स्किल्स को उभारना और विकसित करना, नई चीज़ो को जान पाना और समझ पाना इसकी असल परिभाषा हैं। तो अगर आप वे व्यक्ति हैं जो किसी विषय कि गहराई में जाने में दिलचस्पी रखता हैं तो पीएचडी आपके लिए हैं।

PhD के प्रकार

एक समय था जब PhD कि महत्वता को कम बढ़ावा दिया जाता था या कह लीजिये कि PhD कम प्रचलित हुआ करती थी। लेकिन समय के साथ PhD होल्डर्स के लिए कई द्वार खुले और PhD कि महत्वता बढ़गयी। अब PhD सिर्फ ज्ञान अर्जित करने स्त्रोत नहीं हैं। कई नौकरिया और प्रोफेशंस PhD होल्डर्स को ही प्राथमिकता देते हैं जोकि PhD होल्डर्स के करियर को बेहतरी कि और ले जाता हैं और नए विकल्प प्रदान करता हैं। Ph.D. कैसे करें, के इस ब्लॉग में PhD के कुछ प्रकार विस्तार में दिए गए हैं:

प्रोफेशनल डॉक्टरेटस

एक प्रोफेशनल डॉक्टरेट का मूल उद्देश्य वास्तविक समस्याओं पर रिसर्च कर उसे लागू करना हैं। जटिल परिस्तिथ्यो का उपाय निकालना और उसको डिज़ाइन करना ताकि प्रोफेशनल कार्यो में विपदा आने पर उसका निवारण हो सके। वो प्रोफेशन कोई भी हो सकता हैं। लेकिन किन कार्यो से उस समस्या का उपाय निकलेगा ये रिसर्च करके ही मालूम चल सकता हैं। इस प्रकार के PhD कोर्स को इंजीनियरिंग, मेडिसिन जैसे विषयों पर रिसर्च करने के लिए विद्यार्थियों द्वारा चुना जाता है। PhD के इस प्रकार को उन विद्यार्थियों द्वारा चुना जाता है, जो डिग्री पूरी करने के बाद एक विशेष प्रोफेशनल करियर विकल्प को चुनना चाहते हैं।

उच्च डॉक्टरेटस

उच्च डॉक्टरेट एक प्रकार हैं जिसमे स्कॉलर्स को औपचारिक रूप से सार्वजनिक मान्यता दी जाती हैं।
वो PhD होल्डर्स जिन्होंने अपने विषय में सामाजिक तौर पर एक अलग छाप छोड़ी हैं उन्हें ये डिग्री देकर सम्मानित किया जाता हैं। इस प्रकार की डिग्री के लिए कैंडिडेट को इंटरनल और एक्सटर्नल एग्ज़ामीनर कमिटी की सिफ़ारिश पर विशेष ग्रांट्स की आवश्यकता होती है। Ph.D. के इस प्रकार में Doctor of Divinity (DD), Doctor of Literature/ Letters (DLit/D’Litt/LitD/LittD), Doctor of Science (DS/SD/DSc/ScD), Doctor of Civil Law (DCL), Doctor of Music (DMus/MusD) और Doctor of Law (LLD) जैसे कई पुरस्कार शामिल हैं।

न्यू रूट PhD

PhD के इस प्रकार में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को PhD शुरू करने से एक वर्ष पहले MRes यानी एक साल रिसर्च में मास्टर डिग्री लेना अनिवार्य है। इस कोर्स में पढ़ाए गए सभी आयामों को प्रैक्टिकल अनुभव और इंडिपेंडेंट रिसर्च के साथ मिलाकर परिणाम पर आया जाता हैं।। विद्यार्थियों के पास एजुकेशन, मीडिया, एडवांस IT, भाषाओ और बिज़नेस जैसे क्षेत्र में रिसर्च करने के लिए विस्तृत तरीके और बेहतर स्किल्स कि ज़रूरत होती है।

ऑनलाइन PhD

कई बार कुछ कारण वर्श ऑफलाइन PhD करना और क्लास लेना मुमकिन नहीं हो पाता हैं। ऐसे विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन PhD एक अच्छा विकल्प हैं। जैसा कि आप नाम से समझ पा रहे होंगे इस कोर्स में आपको यूनिवर्सिटी जाकर अपनी डिग्री पूरी करना अनिवार्य नहीं हैं। दुनिया कि वो आबादी जो काम करती हैं और डॉक्टरेट डिग्री चाहती हैं वो इस विकल्प के माध्यम से डिग्री पा सकते हैं।

टॉप पीएचडी कोर्सेज

टॉप पीएचडी कोर्सेज की लिस्ट नीचे दी गई है:

साइंस स्ट्रीम में बेस्ट पीएचडी कोर्स

  • PhD in physics
  • PhD in Chemistry
  • PhD in Mathematics
  • PhD in Bioscience
  • PhD in Clinical Research
  • PhD in Biotechnology
  • PhD in zoology
  • PhD in Bioinformatics
  • PhD in Environmental Science and Engineering

ह्यूमैनिटी में बेस्ट पीएचडी कोर्स

  • PhD Economics
  • PhD in Humanity
  • PhD in Geography
  • PhD in English
  • PhD in Psychology
  • PhD in Physiology
  • PhD in Arts
  • PhD in social work
  • PhD in Public Policy

इंजीनियरिंग में बेस्ट पीएचडी कोर्स

  • PhD in Civil Engineering
  • PhD in Engineering and Technology
  • PhD Computer Science Engineering
  • PhD in Information Technology
  • PhD in Chemical Engineering
  • PhD in Mechanical Engineering
  • PhD in Electronics and Communication Engineering

बिजनेस और मैनेजमेंट में बेस्ट पीएचडी कोर्स

  • PhD in Business Administration
  • PhD in Management
  • PhD in Commerce
  • PhD in Marketing/Brand Management
  • PhD in Accounting and Financial Management

मेडिकल में बेस्ट पीएचडी कोर्स

  • PhD in Physiology
  • PhD in Paramedical
  • Doctorate of Medicine (Cardiology)
  • PhD in Medicine
  • PhD in Radiology
  • PhD in Medical Physics
  • PhD in Pathology
  • PhD in Neuroscience
  • Doctor of Medicine in Homeopathy

PhD होल्डर की ज़िम्मेदारीयां

PhD होल्डर की ज़िम्मेदारीयां विस्तार से नीचे दिए टेबल में दी गयीं हैं:

वर्ग ज़िम्मेदारीयां
एक 75000 शब्द का थीसिस लिखना आपको रिसर्च के लिए अपने विषय से जुड़ी जानकारी और आंकड़ों को बारीकी से जांचना परखना आना चाहिए।
विषय को लेकर सम्पूर्ण योजना बनाना आना चाहिए। जानकारी इखट्टा करना आना चाहिए ।
डेटा एनालाइज़ आपके विषय की पूरी जानकारी को अच्छे से जांचना परखना एव उसे सबके समक्ष प्रस्तुत करना आना चाहिए ।
इंटरव्यूज़ आयोजित करना कुशल दृष्टिकोण के साथ रिसर्च करना और इंटरव्यूज़ आयोजित करना आना चाहिए ।
परीक्षण और प्रयोग करना आप समस्या समाधान करने में अच्छे होने चाहिए और सकारात्मक दृष्टिकोण होना चाहिए ।
विभिन्न रिपोर्ट्स पब्लिश और प्रस्तुतिकरण जटिल प्रोजेक्ट्स को आसान तरीके से प्रस्तुत करने की क्षमता और कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी होनी चाहिए ।
समय पर PhD पूरी करना दिए गए समय में कठिन परियोजनाओं को संभालने और पूरा करने की क्षमता ।
रिसर्च सेमिनार्स आयोजन आपमें पुरे आत्मविश्वास के साथ नेतृत्व करने की क्षमता होनी चाहिए ।

 

टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़ 

PhD kaise kare और कहाँ से करें के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट नीचे दी गई है:

  • दिल्ली विश्वविद्यालय
  • JNU, दिल्ली
  • बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी
  • महाऋषि दयानन्द यूनिवर्सिटी
  • अन्नामलाई यूनिवर्सिटी
  • एडम्स यूनिवर्सिटी
  • अलाहबाद स्टेट यूनिवर्सिटी
  • बनस्थली विद्यापीठ
  • डॉ बी.आर.आंबेडकर यूनिवर्सिटी ऑफ़ सोशल साइंस
  • जैन यूनिवर्सिटी
  • गुरु घासीदास विश्वविद्यालय
  • अरुणाचल यूनिवर्सिटी ऑफ़ स्टडीज़

PhD के लिए योग्यता 

योग्यताओ से अर्थ है , वो बातें जो PhD करने से पहले आपको रखनी होंगी ध्यान में। जिनकी पूर्ती ना होने पर आप PhD में एडमिशन नहीं ले पाएंगे। विश्विद्यालयों की बात करें तो सभी विश्विद्यालयों का माप दंड एक सा नहीं होता। सामान्य तौर पर हर यूनिवर्सिटी में निम्नलिखित योग्यताओ का होना आवश्यक है।

  • PhD कोर्स में अप्लाई करने के लिए विद्यार्थीयों को 10+2 में कम से कम 50% अंकों के साथ पास होना आवश्यक है।
  • PhD के लिए आपको संबंधित कोर्स में मास्टर डिग्री कम से कम 50%-55% अंकों के साथ पास करनी ज़रूरी है।
  • भारत में PhD कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको UGCNET, TIFR, JRF-GATE या स्टेट लेवल के एंट्रेंस परीक्षा पास करने होंगे।
  • विदेश में PhD करने के लिए कोई विशेष एंट्रेंस परीक्षा नहीं है, हालाँकि कुछ यूनिवर्सिटीज़ द्वारा एंट्रेंस परीक्षा संचालित करवाई भी जाती है।
  • इंटरनेशनल विद्यार्थियों को भी PhD में एडमिशन लेने के लिए एक रिसर्च प्रपोज़ल,  रिसर्च इंटरेस्ट एंड मेथोडोलॉजी की आवश्यकता होती है।  जिससे आपके रिसर्च में आपकी दिलचस्पी और कार्य की गंभीरता का माप दंड लगाया जाएगा।
  • आपकी अंग्रेजी में कुशलता को मापने के लिए एक अच्छा IELTS/ TOEFL स्कोर महत्व रखता है।
  • स्टेटमेंट ऑफ़ पर्पस यह एक लिखित स्टेटमेंट होती है जो आपके व्यक्तित्व को दर्शाती है।
  • अंग्रेजी में निबंध
  • लेटर ऑफ़ रिकमेन्डेशन या LORs
  • अपडेटेड प्रोफेशनल रज़ूमे

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया –

  1. सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  2. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  3. फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  4. अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  5. इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  6. यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

PhD के लिए आवश्यक दस्तावेज

PhD kaise kare के लिए आवश्यक दस्तावेज नीचे दिए गए हैं:

  • आपका शैक्षणिक रिकॉर्ड (12th,बैचलर डिग्री,मास्टर डिग्री)
  • अंग्रेजी में कुशलता का प्रमाण पत्र ( मुख्य रूप से IELTS/ TOEFL स्कोर )
  • लेटर ऑफ़ रिकमेन्डेशन या LORs
  • स्टेटमेंट ऑफ़ पर्पस यह एक लिखित स्टेटमेंट होती है जो आपके व्यक्तित्व को दर्शाती है।
  • अंग्रेजी में निबंध
  • अपडेटेड प्रोफेशनल रिज्यूमे

PhD के लिए एंट्रेंस एग्जाम

पीएचडी के लिए एंट्रेंस एग्जाम की लिस्ट नीचे दी गई है:

  • UGC NET
  • CSIR – UGC NET
  • UGC JRF
  • BHU RET
  • JNU Entrance Examination
  • IIT JAM
  • TISS – RAT
  • DUET
  • ICMR
  • AIIMS PhD Entrance Exam

PhD के लिए छात्रवृत्तियां

PhD kaise kare इसके लिए आप नीचे दी गई टॉप स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं :

स्कॉलरशिप इंस्टिट्यूट
Prime Minister’s Research Fellowship (PMRF) MHRD, Government of India
CSIR-UGC JRF Fellowship Government of India
DBT-JRF Fellowship Government of India
FITM – AYUSH Research Fellowships Scheme Forum on Indian Traditional Medicine (FITM) and Ministry of Ayush
SAARC Agricultural Ph.D. Scholarships SAAR Agricultural Center
Swami Vivekananda Single Child Scholarship for Research in Social Science UGC
ESSO-NCESS Junior Research Fellowship ESSO- National Center for Earth Science Studies
Vision India Foundation (VIF) Fellowship Vision India Foundation (VIF)
Burning Questions Fellowship Awards Tiny Beam Fund
Google Ph.D. Scholarships Google
Jawaharlal Nehru Memorial Fund Scholarships Jawaharlal Nehru Memorial Fund
ICHR Junior Research Fellowships (JRF) Indian Council of Historical Research (ICHR)
Eiffel Scholarships in France for International Students French Government
Oxford-Weidenfeld and Hoffmann Scholarship and Leadership Programme University of Oxford
Gates Cambridge Scholarships for International Students Gates Cambridge Trust
Rosa Luxemburg Stiftung Scholarships for International Students Rosa Luxemburg Stiftung
AAUW International Fellowships in the USA for Women AAUW
Swiss Government Excellence Scholarships for Foreign Students Swiss Government
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments