फेसबुक फ्रेंडशिप से फरेब तक: एक माह से फरार बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता से लाखों रुपये और गहने ऐंठे, शादी का वादा कर किया बलात्कार,आरोपी के खिलाफ दो जिलों में दर्ज हैं गंभीर मामले

रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन के मार्गदर्शन में थाना पुरानी बस्ती पुलिस ने एक माह से फरार चल रहे बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।
02 जुलाई 2025 को पीड़िता ने थाना पुरानी बस्ती में एक लिखित आवेदन प्रस्तुत कर आरोपी जय प्रकाश बघेल के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाए। पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने फेसबुक के माध्यम से संपर्क स्थापित कर स्वयं को पीडब्ल्यूडी विभाग में इंजीनियर बताते हुए विवाह का प्रस्ताव रखा। इसके बाद आरोपी ने विभिन्न किश्तों में 3,57,040/ की राशि फोन-पे के माध्यम से प्राप्त की, जिसमें से केवल 22,000 वापस किए गए।
आरोपी ने पीड़िता से विवाह की बात कर उसके परिजनों से भी मुलाकात की। घरेलू समस्याओं का हवाला देते हुए आरोपी ने पीड़िता से लगभग 1 लाख मूल्य के सोने के आभूषण भी ले लिए, जिन्हें लौटाने का वादा कर टालमटोल करता रहा।
इसके बाद 17 अगस्त 2024 को आरोपी ने पीड़िता को अपने भाठागांव स्थित फ्लैट में बुलाया और वहां उसकी इच्छा के विरुद्ध शारीरिक संबंध स्थापित किए। पीड़िता की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 254/2025 धारा 69 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
प्रकरण के आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि आरोपी थाना डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव के अपराध क्रमांक 379/25 धारा 318(4) बीएनएस में 02 अगस्त 2025 को गिरफ्तार होकर जेल में निरुद्ध है।
माननीय न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट जारी कर 06 अगस्त 2025 को आरोपी को रायपुर लाया गया और प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड लिया गया।