Monday, December 23, 2024
HomeBig Breakingमुख्यमंत्री की बड़ी पहल : एनआरडीए, एफएसएल और विद्युत निरीक्षक कार्यालय में...

मुख्यमंत्री की बड़ी पहल : एनआरडीए, एफएसएल और विद्युत निरीक्षक कार्यालय में भर्ती का रास्ता साफ

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर एनआरडीए, एफएसएल और विद्युत निरीक्षक कार्यालय में कुल 151 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। इसके अलावा अब तक 8971 पदों पर भर्ती को मंजूरी मिलने के बाद विभिन्न 19 विभागों ने इसकी प्रक्रिया शुरू की है।

वित्त विभाग की ओर से नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण में 96 पद, विद्युत निरीक्षक कार्यालय में 27, न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) में वैज्ञानिक अधिकारी के 28 रिक्त पदों पर भर्ती को स्वीकृति प्रदान कर दी है।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर वित्त विभाग की इस मंजूरी के बाद राज्य के युवाओं को शासकीय सेवा के अवसर प्राप्त हो जाएंगे। इसके पूर्व स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि, ग्रामीण आजीविका मिशन, गृह, विधि, आदिम जाति कल्याण, वन एवं पर्यावरण, उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण, एनआरडीए, विद्युत विभाग भी स्वीकृति के बाद अपनी भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ाने की कार्यवाही पूरी कर रहे हैं। माना जा रहा है कि नई भर्ती से विभागों की दक्षता में वृद्धि के साथ विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं को नई दिशा एवं गति मिलेगी और छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। मुख्यमंत्री साय की पहल पर पुलिस विभाग सहित अन्य शासकीय भर्तियों में युवाओं के लिए निर्धारित अधिकतम अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट का लाभ भी युवाओं को मिल रहा है।

इन पदों को मंजूरी

एनआरडीए में प्रबंधक (वित्त एवं लेखा), प्रबंधक (जनसंपर्क) 1-1 पद, सहायक अभियंता (सिविल) 8, सहायक अभियंता (विद्युत), सहायक अभियंता (यांत्रिकी) तथा सहायक अभियंता (आईटी/कम्प्यूटर साइंस) के 1-1 पद, सहायक योजनाकार/वास्तु कार के 4, सहायक प्रोग्रामर 3, सहायक प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) के 2, उप अभियंता सिविल/लो.स्वा.या ) के 21, उप अभियंता एनआरडीए में प्रबंधक (वित एवं लेखा), प्रबंधक (जनसंपर्क) 1-1 पद, सहायक अभियंता (सिविल) 8, सहायक अभियंता (विद्युत), सहायक अभियंता (यांत्रिकी) तथा सहायक अभियंता (आईटी/कम्प्यूटर साइंस) के 1-1 पद, सहायक योजनाकार / वास्तुकार के 4, सहायक प्रोग्रामर 3, सहायक प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) के 2, उप अभियंता (सिविल/लो.स्वा.या) के 21, उप अभियंता (यांत्रिकी) और उप अभियंता (आईटी/कम्प्यूटर साइंस) के 1-1, शीघ्रलेखक के 13, लेखापाल के 3, सहायक मानचित्रकार के 4, अनुरेखक के 4 और सहायक ग्रेड-03 के 26 पदों पर भर्ती को मंजूरी दी गई है। विद्युत निरीक्षक कार्यालय में उपअभियंता के 13, सहायक ग्रेड-3 के 6, विद्युतकार के 5 और जांच अनुचर के 3 पद शामिल हैं। इसी तरह राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) में वैज्ञानिक अधिकारी के 28 रिक्त पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments