Monday, December 9, 2024
HomeChhattisgarhरायपुर मंडल द्वारा अंतर मंडलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता ‘जश्न-ए-अभिनय’ का आयोजन,प्रतियोगिता का हुआ...

रायपुर मंडल द्वारा अंतर मंडलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता ‘जश्न-ए-अभिनय’ का आयोजन,प्रतियोगिता का हुआ लाइव प्रसारण

रायपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल द्वारा दिनांक 22 नवंबर को अंतर मंडलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता (नाटक) – 2024 ‘जश्न-ए-अभिनय’ के अंतर्गत एकांकी नाटक, एकल अभिनय एवं मिमिक्री प्रतियोगिता का आयोजन ‘उल्लास’ रेल अधिकारी क्लब रायपुर में किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे मंडल रेल प्रबंधक रायपुर, संजीव कुमार उपस्थित थे।

स्वागत एवं परिचयात्मक भाषण राहुल गर्ग मंडल कार्मिक अधिकारी(प्रभारी) द्वारा प्रस्तुत किया गया एवं प्रतियोगिता की थीम ‘जश्न-ए-अभिनय‘ का अर्थ बताते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता आपसी रण की नहीं अपितु सभी कलाकारों के आपसी समन्वय से एक दूसरे की कला को सीखते हुए, अभिनय का जश्न मनाने के लिए है। अपने संबोधन मे मुख्य अतिथि महादेय ने उपरोक्त कार्यक्रम के आयोजन मे भागीदारी करने वाले सभी रेल कर्मचारियों एव उनके परिजनों को बधाई देते हुए कहा कि साहित्य समाज का दर्पण है। नाटकों के माध्यम से हम समाज में फैली बुराईयों एवं कुरूतियों को प्रगट कर समाज को जागृत कर सकते है। मंडल रेल प्रबंधक के मार्गदर्शन मे प्रतियोगिता का लाईव प्रसारण भी किया गया।

प्रतियोगिता में द.पू.म.रेलवे के अंतर्गत आने वाले मंडल/मुख्यालय मे से नाटक हेतु रायपुर की 3, नागपुर की 2 एवं मुख्याकलय की 1 टीम ने अपनी भागीदारी की, इसी तरह एकल अभिनय में 10 एवं मिमिक्री प्रतियोगिता में 6 प्रतियोगी रहे।

समापन समारोह में श्रेष्ठ प्रस्तुतियों को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, रायपुर अवधेश कुमार त्रिवेदी एवं मंडल कार्मिक अधिकारी(प्रभारी) राहुल गर्ग द्वारा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।

नाटक प्रतियोगिता

  • रायपुर मंडल के नाटक ‘अश्वथामा’ को प्रथम
  • नागपुर मंडल के नाटक धड़ीचा’ को द्वितीय
  • मुख्यालय के नाटक ‘आषाढ़ का एक दिन’ को तृतीय

एकल अभिनय

  • नागपुर मंडल की तनुश्री चौहान प्रथम
  • मीनल चौकसे ने द्वितीय
  • मुख्यालय की रूपेश्वरी भोंसले ने तृतीय

मिमिक्री प्रतियोगिता

  • नागपुर मंडल के आशीष पाल प्रथम
  • रायपुर मंडल के सूर्यकांत वर्मा द्वितीय
  • केसरी बाग तीसरे स्थान पर रहे

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक

  • एल.वी.एस.पी.रेड्डी(रायपुर)

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता

  • अवनीश त्रिपाठी(नागपुर)

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री

  • प्रियंका फूलझेले(मुख्यालय),

सर्वश्रेष्ठ मंचसज्जा एवं प्रकाश

  • धीवेन्द्र निनावे(नागपुर)

सर्वश्रेष्ठ रूपसज्जा एवं वेश-भूषा

  • मधुरिमा पहाड़ी(नागपुर)

सर्वश्रेष्ठ पार्श्व संगीत

  • रत्नेश कुमार साहू(रायपुर)

ओवरऑल चैम्पियन

  • नागपुर मंडल

प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में छत्तीसगढ़ के प्रख्यात एवं वरिष्ठ रंगकर्मी संतोष जैन, नूतन रिज़वी एवं सुब्रत शर्मा उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन निकिता अग्रवाल, मंडल कार्मिक अधिकारी, रायपुर द्वारा किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments