रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार में कृषकों को अब नकद राशि निकालने के लिए बैंकों में लाइन लगाने की जरूरत नहीं पड़ रही है।
किसानों को माइक्रो एटीएम प्रदान किए जा रहे है और उपार्जन केंद्रों में ही नकद राशि मिल रही है। इससे किसानों की चिंता दूर हो गई है और किसानों को किसी भी प्रकार की समस्याएं भी नहीं हो रही है।
पचेडा गांव के कृषक रितेश उपाध्याय धान की खेती करते है। वे बताते है कि धान की खेती से अब अच्छा लाभ होने लगा है। उपार्जन केंद्र में माइक्रो एटीएम की सुविधा अब मिल रही है। इससे बैंकों में लाइन लगाने से भी छुटकारा मिल रहा है।
उपार्जन केंद्रों में तत्काल नकद की सुविधा माइक्रो एटीएम के माध्यम से मिल रही है। उन्होंने बताया कि उपार्जन केंद्र में माइक्रो एटीएम से 5 हजार रूपए प्राप्त किया। इस सुविधा के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताया।