सरकारी संस्थानों में नौकरियों से रिटायर्ड बुजुर्ग पेंशनर्स को 30 नवंबर तक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य है. ऐसा नहीं करने की सूरत में उनकी पेंशन रुक सकती है. सुपर सीनियर सिटीजन यानी 80 साल या उससे ज्यादा उम्र वालों को 1 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अनुमति है जबकि 80 साल से कम उम्र वालों के लिए जीवन प्रमाण पत्र 1 से 30 नवंबर के बीच जमा किया जा सकता है. दोनों ही आयु वर्ग के बुजुर्ग पेंशनर्स के लिए 30 नवंबर ही लास्ट डेट है तो अगर आपने अभी तक जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं किया है तो इस काम को तुरंत कर लें.
नीचे दिए लिंक को दबाएं –
https://jeevanpramaan.gov.in पर आपको डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने से जुड़ी सारी जानकारी एक साथ मिल सकती है. अगर आपको लाइफ सर्टिफिकेट ऑफलाइन जमा करना है तो इसको आप सीधे बैंकों, डाकघरों या दूसरी जगहों पर जमा करवा सकते हैं.
जीवन प्रमाण पत्र बनाने की जानकारी
- पीसी/मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करें या फिर अपने नजदीकी जीवन प्रमाण केंद्र (लाइफ सर्टिफिकेट सेंटर) पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाएं. इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से ‘AADFaceRD’ और ‘जीवन प्रमाण फेस ऐप’ इंस्टॉल की जा सकती है.
- आधार संख्या, पेंशन पेमेंट ऑर्डर, बैंक खाता, बैंक का नाम और अपना मोबाइल नंबर जैसी जरूरी जानकारी दें. आधार नंबर बैंक या डाकघर के पेंशन वितरण प्राधिकारी (पेंशन डिस्बर्सिंग अधिकारी) के साथ अपडेटेड होना चाहिए.
- आधार ऑथेंटिकेशन के लिए अपना बायोमीट्रिक्स दें और इसके लिए फिंगर प्रिंट या आइरिस देकर खुद को ऑथंटिकेट करें.
- जीवन प्रमाण वेबसाइट से अपना सर्टिफिकेट पीडीएफ में डाउनलोड करने के लिए जीवन प्रमाण आईडी दे.
- सफल ऑथेंटिकेशन के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS भेजा जाएगा जहां जिसमें आपका जीवन प्रमाण सर्टिफिकेट आईडी शामिल होगा. इस सर्टिफिकेट को लाइफ सर्टिफिकेट रिपॉजटरी में स्टोर रखा जाएगा जिससे कि ये पेंशनर और पेंशन डिस्बर्सिंग एजेंसी के लिए कभी भी एक्सेस किया जा सकेगा.
- पेंशन डिस्बर्सिंग एजेंसी लाइफ सर्टिफिकेट को जीवन प्रमाण वेबसाइट से डाउनलोड कर सकती है और इसे एक्सेस कर सकती है.
- लाइफ सर्टिफेकेट को इलेक्ट्रॉनिक डिलीवरी के जरिए भी पहुंचाया जा सकता है. इसके लिए पेंशन डिस्बर्सिंग एजेंसी को ये सीधा भेजा जा सकता है और इसके लिए जीवन प्रमाण की वेबसाइट के साथ ई-डिलीवरी फैसिलिटी को इनेबल कराया जा सकता है.
कैसे जमा करें लाइफ सर्टिफिकेट
लाइफ सर्टिफिकेट को आप जीवन प्रमाण पोर्टल, डोरस्टेप बैंकिंग (डीएसबी) एजेंट के जरिए या डाकघरों में बायोमेट्रिक डिवाइस के जरिए जमा कर सकते हैं. इसके अलावा बैंक ब्रांच में फिजिकल लाइफ सर्टिफिकेट फॉर्म के जरिए भी आपका लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने का काम पूरा हो सकता है.