रायपुर । 26 नवम्बर, 1949 को संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान को स्वीकृत किया गया था । जिसे 26 जनवरी, 1950 में लागू किया गया और वर्तमान इसी संविधान की बदौलत आज भारत पूरे विश्व में सबसे बडे लोकतंत्र के रूप में जाना जाता है।
इसी कड़ी में 26 नवम्बर को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय रायपुर में रायपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियो को “संविधान दिवस” पर संविधान में निहित मूल्यों और आदर्शों का स्मरण किया और राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं बंधुता बढ़ाने वाली संविधान की उद्देशिका को पढ़कर शपथ ली गई।
इस अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के समस्त विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे ।