पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग में शनिवार के दिन एक बड़ा बस हादसा हुआ, जिसमें अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है. ये हादसा उस समय हुआ जब कलिम्पोंग जिले के अंधेरी के पास सिलीगुड़ी से गंगटोक जा रही एक बस का एक्सीडेंट हो गया. जहां इस हादसे में छह लोगों की मौत हुई है तो वहीं घायलों का इलाज जारी है. कलिम्पोंग के एसपी श्रीहरि पांडे ने इसकी जानकारी दी.
पुलिस के मुताबिक ये हादसा दोपहर के तीन बजे एनएच 10 पर हुआ. इस हादसे में एक महिला समेत कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय अधिकारियों ने घटनास्थल से तीन शव बरामद होने की पुष्टि की थी, जबकि दो की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. घायलों का रंगपो और सिंगताम अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और कुछ को आगे की देखभाल के लिए सिक्किम के अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया है.
सिक्किम और कलिम्पोंग से आपातकालीन टीमों और स्थानीय पुलिस ने बचे लोगों की सहायता करने और घटना के बाद की स्थिति को संभालने के लिए तेजी से बचाव कार्य चलाया. एक्सीडेंट के समय मौजूद लोगों ने बताया कि बस सड़क के एक संकरे और घुमावदार हिस्से से गुजर रही थी. तभी अचानक ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया. स्थानीय अधिकारियों और राहगीरों की समय पर प्रतिक्रिया से घायलों को निकालने में मदद मिली.
हादसे को लेकर लावा पुलिस स्टेशन के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, “स्थिति गंभीर है और हमारी टीमें यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं कि घायलों को तुरंत चिकित्सा सुविधा मिले.” उन्होंने बताया कि बस गंगटोक जा रहे यात्रियों को लेकर जा रही थी. दुर्घटना के असल कारण का पता अभी नहीं चल पाया है, जांच की जा रही है. अधिकारी ये भी पता लगा रहे हैं कि क्या बस सुरक्षा मानकों का पालन कर रही थी या नहीं और पूरी जांच चल रही है.