Thursday, February 13, 2025
HomeChhattisgarhभाजपा सरकार ने नगरीय निकाय चुनाव को प्रभावित करने ईवीएम मशीन से...

भाजपा सरकार ने नगरीय निकाय चुनाव को प्रभावित करने ईवीएम मशीन से हटाया वीवीपैट मशीन:सुशील आनंद शुक्ला

रायपुर । प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा की सरकार नगरीय निकाय चुनाव को प्रभावित करने के लिए ईवीएम मशीन से वीवीपैट मशीन को हटाया है।

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा पहले ही टालमटोल कर रही थी, चुनाव को आगे बढ़ाने के लिए गैर संवैधानिक विधेयक लाया था। भाजपा सरकार के मंत्री अरुण साव ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की घोषणा किया था और उस घोषणा के बाद भाजपा को लगा कि चुनाव में करारी हार होगी। तब फिर ईवीएम मशीन से चुनाव कराने की घोषणा किया और षड्यंत्र रचनाओं पूर्वक एवं ईवीएम मशीन से वीवीपैट पर्ची, जिसे जनता को पता चलता है कि उन्होंने जिसको वोट दिया है, वह सही जगह पहुंचा है। भाजपा सरकार वीवीपैट मशीन को ही हटा दिया है ताकि चुनाव में भाजपा धांधली कर सके।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने पूछा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में ईवीएम मशीन के साथ वीवीपैट की मशीन लगी हुई होती है । फिर भाजपा की सरकार किस आधार पर मशीन से वीवीपैट मशीन को हटाया है।

अलग-अलग पदो के मतदान के लिये अलग-अलग ईवीएम मशीन इस्तेमाल होता है, फिर महापौर और पार्षद के लिए एक ही ईवीएम मशीन क्यों? यह मतदान करने वालों के साथ धोखा है। जबकि माननीय न्यायालय का निर्देश है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के साथ वीवीपैट मशीन अनिवार्य रूप से रहेगा।

प्रदेश में जो ईवीएम मशीन का उपयोग किया जा रहा है वह मशीन पहली बार चुनाव में उपयोग किया जाएगा। यह मशीन पहले कभी उपयोग नहीं हुआ है ।मशीन का इस ट्रांसलेशन का काम पहले राज्य निर्वाचन आयोग के कर्मचारी करते थे। उसे अब हैदराबाद के निजी कंपनी को क्यों दिया गया है।

कांग्रेस पार्टी मांग करती है ईवीएम मशीन के साथ वीवीपैट पर्ची वाली मशीन को लगाया जाए और माननीय न्यायालय के निर्देश का पालन किया जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments