Monday, December 23, 2024
HomeBig Breakingअमित शाह जगदलपुर में बोले:31 मार्च 2026 के बाद नक्सलवाद के नाम...

अमित शाह जगदलपुर में बोले:31 मार्च 2026 के बाद नक्सलवाद के नाम पर एक भी बूंद लहू नहीं बहेगा

जगदलपुर/रायपुर । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंचे। उन्होंने यहां अमर वाटिका पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने यहां विजिटर बुक पर लिखा, ‘आज प्रकृति की गोद में बसे बसतर में राज और देश की सुरक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीदों के स्मारक पर उनको श्रद्धांजलि दी।

शहीदों के सर्वोच्च बलिदान के चलते आज बस्तर लगभग नक्सल मुक्त हो रहा है। आपके पूरे बलिदान को शत शत नमन. वंदे मातरम।’ उन्होंने जवानों से कहा कि छत्तीसगढ़ वासियों की शांति, सुरक्षा व सेवा के लिए समर्पित छत्तीसगढ़ पुलिस को आज ‘प्रेसिडेंट्स कलर्स’ से सम्मानित किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ का पुलिसबल शक्तिशाली पुलिसबलों में से एक है। मैं छत्तीसगडढ़ पुलिस के साथ नक्सलवाद के खात्मे के लिए 5 साल से संपर्क में हूं। यहां की पुलिस जी-जान से छत्तीसगढ़ की सेवा कर रही है। उन्होंने यहां शहीद के परिवारों के साथ संवाद भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि 31 मार्च 2026 के बाद नक्सलवाद के नाम पर एक भी बूंद लहू नहीं बहेगा।

छावनी में तब्दील पूरा इलाका

गौरतलब है कि उनका कार्यक्रम गुंडम गांव में भी आयोजित है। उनके दौरे के मद्देनजर पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है। यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कैंप में जवानों से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वे गुंडम के स्कूल में बच्चों से बात करेंगे। महुआ के पेड़ के नीचे बैठकर ग्रामीणों से बात करेंगे। बता दें, यह गांव सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर है। इसलिए उनका यहां का दौरा अहम माना जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments