रायपुर । राजधानी के शहीद हेमू कलाणी वार्ड क्रमांक 28 से भाजपा की प्रत्याशी कृतिका जैन के कार्यालय का आज उद्घाटन हुआ। कार्यालय का भव्य उद्घाटन भाजपा महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे और उत्तर विधानसभा के विधायक पुरंदर मिश्रा के कर कमलों से संपन्न हुआ। इस दौरान भाजपा की महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे एवं उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा सहित पदाधिकारी एवं वार्ड के कर्मठ साथी मौजूद रहे।
कार्यक्रम को विधायक पुरंदर मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को संगठन के कार्य प्रणाली से अवगत कराया साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश का संचार किया। विधायक मिश्रा ने कहा जब निकले इकाई में भारतीय जनता पार्टी की सरकार रहेगी विकास सरलता से हो पाएगा।
महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने सम्बोधित करते हुए कहा कि समय कम होने के बावजूद भी हम जनता के पास जा रहे हैं और हमें जनता का भरपूर प्यार और सहयोग मिल रहा है।
वार्ड पार्षद प्रत्याशी कृतिका जैन ने मुझे जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि मैं शेरनी के रूप में उभर कर सामने आऊंगी और कार्य करूंगी।