दो सगे भाइयों सहित तीन चोर गिरफ्तार, 4.5 लाख की संपत्ति बरामद
पहले भी जेल जा चुके हैं सभी आरोपी, दो पर गंभीर आपराधिक मामले


रायपुर । थाना मुजगहन क्षेत्र के बोरियाखुर्द स्थित शिव विहार कॉलोनी में एक सूने मकान में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो सगे भाई भी शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है, जिसकी कुल कीमत लगभग 4,50,000 आंकी गई है।
प्रार्थिया रानी सिन्हा ने 20 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सुबह 9 बजे घर बंद कर बाहर गई थीं और दोपहर 2:50 बजे लौटने पर देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो आलमारी का ताला भी टूटा था और उसमें रखे जेवरात व नगदी गायब थे। इस पर थाना मुजगहन में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 331(1), 305 बीएनएस के तहत अपराध क्रमांक 204/25 दर्ज किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट तथा थाना मुजगहन की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी विश्लेषण और मुखबिरों की मदद से कटोरा तालाब सिविल लाइन निवासी संजय कुमार साहू की पहचान हुई। पूछताछ में उसने अपने भाई चेतन लाल साहू और साथी उगेश उर्फ राजेन्द्र साहू के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया।
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी का माल और मोटरसाइकिल बरामद की गई। जांच में पता चला कि चेतन लाल साहू पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है, जबकि उगेश उर्फ राजेन्द्र साहू पर दुष्कर्म और आबकारी एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तार आरोपी:
- संजय कुमार साहू (42 वर्ष) — निवासी ग्राम चिंगरौद, हाल पता: कटोरा तालाब, सिविल लाइन, रायपुर
- चेतन लाल साहू (32 वर्ष) — निवासी ग्राम चिंगरौद, हाल पता: फुण्डहर, तेलीबांधा, रायपुर
- उगेश उर्फ राजेन्द्र साहू (34 वर्ष) — निवासी सिवनी, थाना मुजगहन, रायपुर