Thursday, February 13, 2025
HomeChhattisgarhकलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने ली बैठक,अधिकारी एवं कर्मचारियों को दिए निर्देश

कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने ली बैठक,अधिकारी एवं कर्मचारियों को दिए निर्देश

रायपुर । कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने आज कलेक्टोरेट परिसर के रेडक्रास सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने कहा कि कलेक्टोरेट कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी निर्धारित समय सुबह 10 बजे तक कार्यालय में उपस्थित रहे और सभी अनुविभाग और तहसील स्तर के कार्यालय में अनिवार्य रूप से लागू किया जाएं।

कलेक्टर ने कहा कि जो अधिकारी एवं कर्मचारी बाइक से आए वह हेलमेट और जो चारपहिया वाहनों का उपयोग करते हैं, वह सीट बेल्ट का उपयोग करें। साथ ही वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहनों को पार्किंग करें।

कलेक्टर डाॅ. सिंह ने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी अपने संबधित पुलिस थाने के अधिकारी से संपर्क रखें और दुर्घटना या किसी प्रकार हादसा होने पर तुरंत सूचना प्रदान कर आवश्यक कार्रवाई भी करें। साथ ही सभी तहसीलदार अपने कार्यालय में अनुशासन बनाए रखें और सभी लंबित प्रकरण का निपटारा करें।

कलेक्टर ने कहा कि नगर निगम सहित जिले मे परिवार सहायता पेंशन तथा निराश्रित पेंशन के प्रकरण अतिशीध्र निराकृत करे, यदि संबंधित बैंक द्वारा कोई दिक्क्तें आती हैं, उस पर भी कार्रवाई की जाए। कलेक्टर ने कहा कि आयुष्मान कार्ड का निर्धारित लक्ष्य के अनुसार स्कूली बच्चों को प्राथमिकता से बनाएं।

एसपी डाॅ लाल उम्मेद सिंह ने कहा कि यातायात को सुव्यवस्थित करने के लिए सभी सामूहिक रूप से प्रयास करें जो यातायात में बाधा पहुचाए उस पर कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments