रायपुर । छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संचालन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने अलग-अलग जिलों के लिए प्रेक्षकों की नियुक्ति की है।जिसमें बनाए गए पर्यवेक्षक में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आईएफएस और आईएएस अधिकारी के नाम इसमें शामिल हैं।
वहीं आईएएस इफ्फत आरा को रायपुर जिले का लिए पर्यवेक्षक बनाया है। प्रेक्षकों की नियुक्ति सूची राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे के द्वारा जारी की गई है। जिसके तहत आईएएस जनक प्रसाद पाठक को बलौदाबाजार-भाटापारा, विपिन मांझी को मुंगेली, शिखा राजपूत को बस्तर का कार्यभार सौंपा है।
देखें सूची …..