रायपुर । रायपुर पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी की 03 नग महंगी दोपहिया वाहन बरामद की गई हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 4,50,000 रुपये है।
थाना आमानाका, गुढियारी और तेलीबांधा क्षेत्र से 02 बूलेट और 01 सुजुकी बर्गमेन दोपहिया वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिसके सहयोग से आरोपियों को चिन्हांकित कर गिरफ्तार किया गया।
पीड़ित करमजीत सिंह चिमा ने थाना आमानाका में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 18 मई को उन्होंने अपने घर के सामने अपनी बूलेट वाहन क्रमांक सीजी 04 एलबी 8848 खड़ी की थी। थोड़ी देर बाद वाहन चोरी हो गया। इस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 152/25, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस ने व्यापक जांच की। सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन, स्थानीय पूछताछ और मुखबिरों की सूचना के आधार पर वाहन चोरी के पुराने आरोपियों की जानकारी जुटाई गई।
पुलिस को जांच के दौरान आरोपियों की पहचान शिवम सिंह राजपूत और आयुष उर्फ बबली राउत के रूप में मिली। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की।
इसके अलावा, पूछताछ के दौरान आरोपियों ने थाना गुढियारी क्षेत्र से एक और बूलेट वाहन तथा थाना तेलीबांधा क्षेत्र से सुजुकी बर्गमेन वाहन चोरी करने की बात स्वीकार की। इन मामलों में अपराध क्रमांक 178/25 और 306/25, धारा 303(2) बीएनएस के तहत दर्ज किए गए हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से निम्नलिखित चोरी के वाहन बरामद किए गए—
- 1. बूलेट वाहन (क्रमांक सीजी 04 एलबी 8848)
- 2. बूलेट वाहन (क्रमांक सीजी 04 एमडी 9957)
- 3. सुजुकी बर्गमेन वाहन (क्रमांक सीजी 04 पीजे 8979)
इन वाहनों की कुल कीमत लगभग 4,50,000 रुपये आंकी गई है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी
- शिवम सिंह राजपूत (पिता: स्व. संदीप सिंह राजपूत, उम्र: 20 वर्ष, निवासी: एचएमटी चौक, थाना आजाद चौक, रायपुर)
- आयुष उर्फ बबली राउत (पिता: राजकुमार राउत, उम्र: 20 वर्ष, निवासी: गोकुल नगर, गली नंबर 02, हनुमान मेडिकल के पास, थाना गुढियारी, रायपुर)