रायपुर में हेरोइन सप्लाय नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई: दो और पेडलर्स गिरफ्तार, अब तक 22 आरोपी सलाखों के पीछे
रायपुर में ड्रग नेटवर्क पर फिर वार: दो और पेडलर्स गिरफ्तार


पुलिस ने पासबुक, एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन भी बरामद किए
रायपुर । रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ अपने अभियान को और तेज करते हुए टिकरापारा थाना क्षेत्र में हेरोइन (चिट्टा) सप्लाय नेटवर्क से जुड़े दो और पेडलर्स को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के साथ ही इस प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है।
थाना टिकरापारा में दर्ज अपराध क्रमांक 600/25 के तहत नारकोटिक एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले पुलिस ने पंजाब निवासी अंतर्राज्यीय तस्करों सहित स्थानीय नेटवर्क से जुड़े कुल 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
इनके कब्जे से पुलिस ने लगभग 1 करोड़ मूल्य की 412.87 ग्राम हेरोइन, मोबाइल फोन, चारपहिया वाहन (क्रेटा CG/04/QH/7491), तौल मशीन, सिल्वर रोल पेपर, जले हुए नोट, एटीएम कार्ड और चेकबुक बरामद किए थे।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस को सप्लाय नेटवर्क में सक्रिय अन्य पेडलर्स की जानकारी मिली। इसके बाद एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट व टिकरापारा थाना की संयुक्त टीम ने दो पेडलर्स को चिन्हांकित कर गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार पेडलर्स की पहचान:
- फरहान रजा पिता शाहिद रजा उम्र 33 वर्ष निवासी मोमिन पारा छत्तीसगढ़ समाज पार्टी के सामने थाना टिकरापारा जिला रायपुर।
- प्रदीप गेंडरे पिता देवलाल गेंडरे उम्र 31 वर्ष निवासी गायत्री दवाखाना के आगे पुरानी बस्ती गोगांव थाना गुढ़ियारी जिला रायपुर।
इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 एटीएम कार्ड, 01 पासबुक और 02 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। उनका स्पष्ट निर्देश है कि अंतर्राज्यीय और स्थानीय ड्रग नेटवर्क के गठजोड़ को पूरी तरह समाप्त किया जाए।