रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू, विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल,क्रेडा के अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी की उपस्थिति में आज छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष सौरभ सिंह ने पदभार ग्रहण किया।
विधायक डॉ अग्रवाल ने दी शुभकामनाएं
विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए और नवनिर्वाचित अध्यक्ष सौरभ सिंह को सफल कार्यकाल हेतु बधाई और शुभकामनाएं दी। अध्यक्ष सौरभ सिंह ने विधायक डॉ अग्रवाल को शॉल पहनाकर और मोमेंटो देकर स्वागत किया ।
उपस्थित गणमान्यजन
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव एवं खनिज विभाग के सचिव पी.दयानंद, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के प्रबंध संचालक सुनील जैन सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण उपस्थित थे।