रायपुर । प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव से पहले सियासी हलचल शुरू हो गई है। जिसको लेकर भाजपा और कांग्रेस पोस्टर वार कर रहे हैं।
इस कड़ी में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा ने X पर कार्टून पोस्टर जारी कर लिखा कि “फर्क़ तो है”भ्रष्ट भूपेश के कुशासन और विष्णु के सुशासन में ।
विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए नगरीय निकाय चुनाव में कमल छाप पर बटन दबाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करें।
भाजपा के पोस्टर वार पर कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि , भाजपा के एक साल मे भ्रष्टाचार कुशासन वादा खिलाफ़ी का दौर हावी है।जनता का ध्यान भटकाने पोस्टर बना रहे उलटा चोर कोतवाल को डाटे।