मौत के तार: खेत में करंट लगाकर की गई हत्या, चार गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में कबूला जुर्म, खेत में जानबूझकर लगाया था करंट




तिल्दा नेवरा में गैर इरादतन हत्या का मामला, आरोपियों से पूछताछ जारी
रायपुर । तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम छतोद खार में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां खेत में लगाए गए करंट युक्त खुले बिजली तार की चपेट में आने से ओमप्रकाश वर्मा की मृत्यु हो गई। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दिनांक 11 अगस्त को ओमप्रकाश वर्मा, निवासी केंवतरा, अपने खेत में पहुंचे थे, जहां पहले से ही करंट युक्त खुला बिजली तार लगाया गया था। यह तार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जीव-जंतुओं को मारने के उद्देश्य से खेत की मेढ़ पर लगाया गया था। दुर्भाग्यवश, ओमप्रकाश उसकी चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने तत्काल जांच के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा वीरेंद्र चतुर्वेदी और थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने मृतक के परिजनों और आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ कर सुराग जुटाए।
सूचना तंत्र और मुखबिरों की मदद से पुलिस ने चार आरोपियों को चिन्हित किया और गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने मिलकर खेत में करंट युक्त तार लगाया था।
गिरफ्तार आरोपी
- 1. चिन्ताराम यादव (50), निवासी गौरखेड़ा
- 2. विश्राम धीवर (55), निवासी गौरखेड़ा
- 3. धरम सिंह यादव (50), निवासी गौरखेड़ा
- 4. बलकरण वर्मा (45), निवासी वार्ड क्रमांक 03, केंवतरा
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से जीआई तार, बिजली वायर और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की है। सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 105, 238(ख), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।