आरंग हत्याकांड का 12 घंटे में खुलासा: पैसे के लालच में 6 दोस्तों ने की थी राजमिस्त्री की हत्या
पुरानी रंजिश और पैसों के लालच में दिया था वारदात को अंजाम




रायपुर । राजधानी रायपुर के आरंग थाना क्षेत्र में 12 अगस्त को मिली एक अज्ञात युवक की लाश के मामले का पुलिस ने 12 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक की पहचान राजमिस्त्री गिरजाशंकर धीवर (28) के रूप में हुई है, जिसकी हत्या उसके ही दोस्त मधुसूदन लोधी ने पुरानी रंजिश और पैसों के लालच में योजनाबद्ध तरीके से की थी।
क्या था मामला
12 अगस्त 2025 को आरंग के राटाकाट रोड स्थित ढोलापारा नहर पुलिया के पास एक मिट्टी के टीले की झाड़ियों में एक अज्ञात युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था। शव पर चोट के निशान थे और प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या किए जाने का अंदेशा था। घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह के निर्देश पर एफएसएल टीम, डॉग स्क्वाड और साइबर सेल की टीम मौके पर पहुंची।
जांच के दौरान घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक लावारिस बाइक मिली। बाइक के नंबर के आधार पर मृतक की पहचान ग्राम भोथली निवासी गिरजाशंकर धीवर के रूप में हुई, जो राजमिस्त्री का काम करता था।
आरोपियों तक कैसे पहुंची पुलिस
पुलिस को जांच में पता चला कि मृतक का गांव के ही मधुसूदन लोधी से झगड़ा हुआ था, जो खुद भी राजमिस्त्री का काम करता था। दोनों के बीच काम के पैसों के लेन-देन और दो दिन पहले हुई गाली-गलौज को लेकर मनमुटाव था।
पुलिस को जानकारी मिली कि घटना से पहले मृतक को मधुसूदन और कुछ अन्य लड़कों के साथ आरंग शराब दुकान के पास देखा गया था। इस सूचना पर पुलिस ने मधुसूदन लोधी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की।
ऐसे हुआ हत्याकांड का खुलासा
पूछताछ में मधुसूदन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह गिरजाशंकर से बदला लेना चाहता था। इसलिए उसने अपने पांच साथियों, डिगेश्वर लोधी, अजय निषाद, नीलकंठ लोधी, जयप्रकाश लोधी और कमल उर्फ भकलू लोधी को पैसों का लालच देकर अपनी योजना में शामिल किया।
योजना के तहत सभी ने गिरजाशंकर को काम का हिसाब करने के बहाने राटाकाट रोड पर बुलाया। वहां शराब पीने के दौरान सबने मिलकर गिरजाशंकर से मारपीट की और फिर मधुसूदन ने अपने गमछे से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। सबूत मिटाने के लिए उन्होंने गमछा जला दिया और मृतक का मोबाइल तालाब में फेंक दिया। हत्या के बाद सभी आरोपियों ने मिलकर पार्टी भी की।
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:
- मधुसूदन लोधी (27), निवासी भोथली
- डीगेश्वर लोधी (25), निवासी ठाकुरदियापारा, आरंग
- जयप्रकाश लोधी (25), निवासी आरंग
- कमल उर्फ भकलू लोधी (20), निवासी अवंती चौक, आरंग
- अजय निषाद (18), निवासी रामनगर चौक, आरंग
- नीलकंठ लोधी (19), निवासी अवंती चौक, आरंग