अवैध शराब तस्करी का पर्दाफाश,67,900 की अवैध शराब जब्त
थाना खरोरा पुलिस ने 179 पौवा देशी मदिरा और स्कूटी जब्त कर दो युवकों को भेजा न्यायिक रिमांड पर

रायपुर । रायपुर जिले के खरोरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में देशी मदिरा और एक स्कूटी जब्त की है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा-निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) वीरेन्द्र चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में की गई। थाना प्रभारी खरोरा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
मामले की शुरुआत 4 सितंबर को हुई जब खरोरा थाना को एक मुखबिर ने सूचना दी कि बरबंधवा तालाब के पास दो युवक जुपिटर स्कूटी में अवैध रूप से शराब ले जा रहे हैं। सूचना की पुष्टि के लिए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दो आरोपियों—अजय धीवर (21 वर्ष) और धनेन्द्र भोई (18 वर्ष), दोनों निवासी वार्ड नंबर 10, खरोरा—को धर दबोचा। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 179 पौवा देशी शोले मसाला शराब बरामद की, जिसकी मात्रा 32.220 बल्क लीटर थी।
शराब दो हिस्सों में मिली—115 पौवा गुटखा के थैले में और 64 पौवा स्कूटी की डिक्की में। प्रत्येक शीशी पर “शोले मसाला देशी मदिरा” का लेबल चिपका था और फुटकर विक्रय मूल्य 100 प्रति पौवा अंकित था। जब्त शराब की कुल अनुमानित कीमत 17,900 आंकी गई, जबकि स्कूटी की कीमत 50,000 थी। इस प्रकार कुल जब्ती मूल्य 67,900 रहा।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह शराब लुटू उर्फ राजू यादव, निवासी वार्ड नंबर 08, खरोरा के लिए ले जाई जा रही थी। पुलिस ने आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर उनके परिजनों को सूचना दी और उन्हें न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया। वहीं, तीसरे आरोपी लुटू उर्फ राजू यादव की तलाश जारी है।
पुलिस ने बरामदगी पंचनामा तैयार कर सभी सामग्री को गवाहों के समक्ष जब्त किया और आरोपियों से वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा, लेकिन वे कोई दस्तावेज नहीं दे सके।