Saturday, April 26, 2025
HomeBig Breakingधार्मिक नगरी में पहली बार माता के दरबार में पुलिस स्टार सेरेमनी,ADG...

धार्मिक नगरी में पहली बार माता के दरबार में पुलिस स्टार सेरेमनी,ADG अमित कुमार ने SSP रजनेश सिंह को पहनाए बैच और स्टार

रतनपुर । ऐतिहासिक और धार्मिक नगरी रतनपुर में 21 मार्च का दिन खास बन गया, जब बिलासपुर पुलिस अधीक्षक (SP) रजनेश सिंह (भा.पु.से.) को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) के रूप में प्रमोशन मिला। लेकिन यह कोई आम प्रमोशन नहीं था ,यह महामाया माता के दरबार में हुआ, जहाँ ADG (इंटेलिजेंस) अमित कुमार (भा.पु.से.) ने उन्हें बैच और स्टार पहनाकर सम्मानित किया।

धार्मिक नगरी में पहली बार माँ महामाया के साक्षी में पुलिस स्टार सेरेमनी

रतनपुर की धरती ने पहली बार देखा जब किसी पुलिस अधिकारी का प्रमोशन सीधा महामाया मंदिर के प्रांगण में हुआ। माँ महामाया के दर्शन और पूजन के बाद, पूरे विधि-विधान से ADG अमित कुमार ने SSP रजनेश सिंह को बैच और स्टार पहनाए। इस ऐतिहासिक मौके पर रतनपुर के मंदिर परिसर में पुलिस अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों की भीड़ उमड़ पड़ी।

एसएसपी बनने पर रजनेश सिंह को एएसपी अर्चना झा ने दी बधाई

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) अर्चना झा एवं (ASP) उद्यन बिहार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) बने रजनेश सिंह को गुलदस्ता भेंट कर बधाई और शुभकामनाएँ दीं।

इस अवसर पर एएसपी अर्चना झा ने उनके उज्ज्वल भविष्य और सफल कार्यकाल की कामना की। पुलिस विभाग में इस नियुक्ति को लेकर हर्ष का माहौल है।

पुलिस बल और गणमान्यजनों की शानदार उपस्थिति

इस गौरवशाली समारोह में कोटा SDOP नुपूर उपाध्याय, थाना प्रभारी रतनपुर नरेश कुमार चौहान, महामाया मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सतीश शर्मा और रतनपुर पुलिस बल के कई अधिकारी व जवान उपस्थित रहे।

रतनपुर में बजीं तालियाँ, SSP को मिलीं ढेरों बधाइयाँ!

स्टार सेरेमनी खत्म होते ही रतनपुर में जश्न का माहौल बन गया। SSP बने रजनेश सिंह को मंदिर परिसर में अन्य लोगों ने उन्हें शुभकामनाएँ दीं और माँ महामाया का आशीर्वाद लेकर उनकी नई जिम्मेदारियों के लिए शुभेच्छाएँ प्रकट कीं।

बिलासपुर पुलिस के लिए ऐतिहासिक दिन

रतनपुर की धार्मिक धरा पर हुआ यह आयोजन बिलासपुर पुलिस विभाग के लिए भी एक ऐतिहासिक क्षण बन गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments