मोटरसाइकिल हटाने की बात पर हुआ विवाद: धारदार हथियार से किया हमला,दो आरोपी गिरफ्तार
सड़क पर खड़ी बाइक को लेकर हुआ विवाद, गाली-गलौज के बाद जानलेवा हमला


रायपुर । तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र में सड़क पर खड़ी मोटरसाइकिल को हटाने की बात को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। धारदार चाकू से हमला कर दो युवकों को गंभीर रूप से घायल करने वाले दो आरोपी घटना के बाद फरार हो गए थे, जिन्हें अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
घटना 24 जुलाई की रात करीब 8:30 बजे की है, जब मुकेश यादव और दिनेश साहू अपने घर के सामने बैठे थे। तभी पोई उर्फ चंद्रकांत साहू, धनुष निषाद और अन्य साथी मोटरसाइकिल हटाने को लेकर विवाद करने लगे। गाली-गलौज के बाद उन्होंने जान से मारने की धमकी देते हुए मुकेश यादव के पेट और भुजा तथा दिनेश साहू के सिर पर धारदार चाकू से हमला कर दिया।
पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 311/2025 के तहत धारा 296, 351(3), 109, 3(5) बीएनएस और आम्र्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया। आरोपी धनुष निषाद (20 वर्ष) और सोनू साहू उर्फ हेमंत साहू (21 वर्ष), दोनों निवासी नेवरा, को मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (CG 04 QD 4895) भी जब्त की गई है।
दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच जारी रखे हुए है और अन्य संलिप्त व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।