उरला में अवैध शराब बेचते हुए आरोपी गिरफ्तार, एक्टिवा में मिलें 34 पौव्वा शेरा मदिरा
26 वर्षीय आरोपी भुनेश्वर सोनी गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

रायपुर । थाना उरला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध रूप से शराब बेचते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी भुनेश्वर सोनी (26) के पास से 34 पौव्वा मसाला शेरा मदिरा शराब कुल 6.120 बल्क लीटर बरामद की गई है। उक्त कार्रवाई अपराध क्रमांक 196/2025 के तहत आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के अंतर्गत की गई।
2 अगस्त की शाम पुलिस को सूचना मिली कि शनि मंदिर के आगे मेन रोड पर एक ग्रे रंग की एक्टिवा में एक व्यक्ति शराब बेचने की फिराक में खड़ा है। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा और पूछताछ में उसकी पहचान भुनेश्वर सोनी, निवासी ग्राम टेमर शक्ती (जिला सक्ती), वर्तमान पता चंद्रा स्कूल के पास, उरला के रूप में हुई।
आरोपी के कब्जे से 34 पौव्वा मसाला शेरा मदिरा (180 ML प्रति पौव्वा),कुल मात्रा 6.120 बल्क लीटर , वाहन ग्रे रंग की एक्टिवा, अनुमानित कीमत 3,400 रूपये जप्त हुए।
गिरफ्तार आरोपी
- भुनेश्वर सोनी पिता स्व० राधेश्याम सोनी उम्र 26 साल साकिन ग्राम टेमर शक्ती जिला सक्ती हाल चंद्रा स्कुल के पास उरला थाना उरला रायपुर
आरोपी के पास शराब रखने व बेचने के वैध दस्तावेज न होने के कारण उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।