रायपुर । छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई लगातार जारी है।इसी बीच छत्तीसगढ़-तेलंगाना के बॉर्डर इलाके में सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है।इस दौरान ग्रेहाउंड फोर्स ने सात नक्सलियों को मार गिराया है।साथ ही जवानों ने मौके से दो AK47 और एक इंसास रायफल भी बरामद किया।फिलहाल जवानों द्वारा इलाके में सर्चिंग की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को तेलंगाना के मुलुगु जिले में इथुरुनगरम मंडल के चलपाका वन क्षेत्र में नक्सलियों के होने की सूचना मिली।जिसके बाद सुरक्षाबलों के जवान सर्चिंग के लिए तेलंगाना बॉर्डर इलाके में गए। इसी दौरान तड़वाया मंडल और चेलपाका के जंगलों में सुरक्षाबलों पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान जवानों ने भी फायरिंग शुरू की, जिसमें सात नक्सली ढेर हो गए।
सुकमा में हुई थी मुठभेड़
इससे पहले 22 नवंबर को सुकमा के भेज्जी इलाके में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए थे। घटनास्थल से तीन ऑटोमैटिक और खतरनाक हथियार बरामद हुए थे। दरअसल, डीआरजी की टीम को एक दिन पहले ओडिशा के रास्ते नक्सलियों के छत्तीसगढ़ में दाखिल होने की मिली थी। इसके बाद DRG और CRPF की टीमें मौके के लिए रवाना हुई थी।
वहीं प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय ने कहा था कि सुकमा जिले में 22 नवंबर को सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया। उन्होंने सुरक्षाबलों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर की। साथ ही कहा, ‘उनकी सरकार नक्सलवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है।उन्होंने यह भी कहा कि बस्तर में विकास, शांति और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।’