खेल विभाग में भ्रष्टाचार पर युवा कांग्रेस का प्रहार, संचालक पर गंभीर आरोप…ट्रैक सूट घोटाले पर मांगा जवाब
संचालक तनुजा सलाम पर ट्रैक सूट घोटाले और टेंडर में अनियमितता के आरोप


रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज युवा कांग्रेस ने खेल विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदेश महासचिव भावेश शुक्ला के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विभागीय संचालक तनुजा सलाम और भाजपा नेता सौरभ लूनिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए विस्तृत ज्ञापन सौंपा।
भावेश शुक्ला ने आरोप लगाया कि बस्तर ओलंपिक के ट्रैक सूट की खरीद में करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ है। इसके अलावा सफाई कर्मचारी के टेंडर को एक ही व्यक्ति को सौंपने और भाजपा के बालोद जिला महामंत्री सौरभ लूनिया द्वारा हर फाइल में हस्तक्षेप कर अधिकारियों को निर्देशित करने की घटनाएं विभागीय बंदरबांट को उजागर करती हैं।
सबसे चौंकाने वाली घटना तब सामने आई जब सवालों का सामना करने से बचती हुई संचालक तनुजा सलाम चप्पल छोड़कर मौके से भागती दिखीं। प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन ने दबाव बनाते हुए कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया।
युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई, तो संगठन धरना, प्रदर्शन और चक्काजाम जैसे कदम उठाने को बाध्य होगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
प्रदर्शन में दिनेश मिश्र, लक्षित तिवारी, तारिक ख़ान, शुभम् दुबे, कुणाल दुबे, संस्कार पांडेय, प्रभाकर झा, शेख़ जुनैद समेत बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता शामिल रहे।