गुम मोबाइलों की वापसी में रायपुर पुलिस का कमाल, 2025 में अब तक1.30 करोड़ की रिकवरी
सायबर सेल की सतर्कता और राज्यों के समन्वय से मिली सफलता, जनता से सहयोग की अपील

रायपुर । रायपुर पुलिस ने एक सराहनीय पहल के तहत गुम हुए 100 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली स्वामियों को सुपुर्द किए हैं। इन मोबाइलों की कुल अनुमानित कीमत 20 लाख से अधिक बताई गई है। यह कार्रवाई एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट की तकनीकी दक्षता और विभिन्न राज्यों की पुलिस के सहयोग से संभव हो सकी।
बरामदगी अभियान के तहत कुल 100 मोबाइल फोन देश के विभिन्न राज्यों से बरामद किए गए। बरामद मोबाइलों की कीमत लगभग 20 लाख आंकी गई। फोन की रिकवरी उत्तर प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार से हुई । वर्ष 2025 में अब तक 1.30 करोड़ मूल्य के 650 गुम मोबाइल स्वामियों को लौटाए जा चुके हैं।
पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थानों की संयुक्त टीम ने विशेष अभियान चलाया। आवेदकों द्वारा दर्ज शिकायतों के आधार पर तकनीकी विश्लेषण कर वर्तमान उपयोगकर्ताओं की पहचान की गई। कई मामलों में मोबाइल धारकों को समझाने पर उन्होंने स्वयं ही फोन बंद कर साइबर सेल में जमा कर दिया।
कुछ मोबाइल अन्य राज्यों से कोरियर के माध्यम से मंगवाए गए, जबकि कुछ मामलों में धारकों ने स्वयं फोन भेजे। इस अभियान में अन्य राज्यों की पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर तस्दीक की गई और फोन बरामद किए गए।
रायपुर पुलिस की अपील करते हुए कहा कि यदि आपका मोबाइल फोन गुम हो जाए, तो तुरंत [www.ceir.gov.in](http://www.ceir.gov.in) पर रिपोर्ट करें और नजदीकी थाना या साइबर सेल से संपर्क करें। अपने मोबाइल को पासवर्ड प्रोटेक्टेड रखें ताकि उसका दुरुपयोग न हो सके।
यदि किसी को लावारिस मोबाइल प्राप्त होता है, तो उसे साइबर सेल सिविल लाइन रायपुर में जमा करें। ऐसे नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा।
यह पहल रायपुर पुलिस की तकनीकी दक्षता, जनसहयोग और अपराध नियंत्रण के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है। ऐसे अभियानों से न केवल नागरिकों का विश्वास बढ़ता है, बल्कि साइबर अपराधों पर भी प्रभावी नियंत्रण संभव होता है।