रायपुर में अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार,13,500 रुपये की अवैध शराब बरामद
एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी सहदेव जगत रंगे हाथ पकड़ा गया


रायपुर । रायपुर पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी और बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई की है। 14 सितंबर, 2025 को पुलिस ने नेहरू नगर स्थित प्रकाश किराना स्टोर्स के पास से सहदेव जगत नामक एक व्यक्ति को अवैध रूप से शराब बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा। उसके पास से 110 पौव्वा अंग्रेजी शराब जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 13,500 रुपये है।
पुलिस को इस कार्रवाई के लिए गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) और कोतवाली थाने की पुलिस की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। इस टीम ने मौके पर पहुंचकर बताए गए हुलिए के व्यक्ति को पकड़ा, जिसने पूछताछ में अपना नाम सहदेव जगत बताया।
तलाशी लेने पर, पुलिस को उसके पास रखी बोरी में अवैध शराब मिली। आरोपी शराब रखने और बेचने से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज़ पेश नहीं कर पाया और उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।
इस घटना के बाद, आरोपी सहदेव जगत (उम्र 26 वर्ष, निवासी नेहरू नगर) को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक 194/25, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर की गई, जिसका उद्देश्य राज्य में अवैध शराब की तस्करी को रोकना है।