रायपुर । शहर के तेलीबांधा क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को अवैध शराब की बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी युवक, अमन यादव (19), कटोरा तालाब क्षेत्र का निवासी है, जो अपने लाल रंग की एक्टिवा (CG08.AB.8558) में घूम-घूमकर शराब बेच रहा था।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जब गंगा नगर के पास घेराबंदी की, तो आरोपी भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन पुलिस टीम और स्वतंत्र गवाहों की मदद से उसे पकड़ लिया गया। तलाशी में 91 पौवा शराब (अंग्रेजी और देशी मंदिरा मसाला), जिसकी कुल कीमत ₹11,840, बरामद की गई।
आरोपी के पास शराब रखने या बेचने के कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। पुलिस ने आरोपी को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
इस कार्रवाई से अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने में सफलता मिली है। पुलिस की यह सख्ती अपराधियों पर दबाव बनाए रखने के लिए जारी रहेगी।