रायपुर । रायपुर पुलिस ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर संजय विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर उसके पास से 4 किलो 760 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस द्वारा इस कार्रवाई को डी.डी. नगर क्षेत्र के गोकुलधाम सोसायटी के पास अंजाम दिया गया।
पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार रायपुर पुलिस नशे के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना डी.डी. नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि एक व्यक्ति गोकुलधाम सोसायटी के पास गांजा बेचने की फिराक में है। पुलिस ने तुरंत वहां पहुंचकर आरोपी को धर दबोचा। उसकी पहचान संबलपुर, ओडिशा निवासी संजय विश्वकर्मा के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास करीब 50,000 रुपये मूल्य का गांजा बरामद हुआ।
आरोपी के खिलाफ थाना डी.डी. नगर में अपराध क्रमांक 198/25 के तहत धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है। रायपुर पुलिस के अनुसार, शहर में नशे के कारोबार पर सख्त निगरानी रखी जा रही है, और आगे भी ऐसे अपराधियों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।