रायपुर। विदेश यात्रा का झांसा देकर 35 लाख 20 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने वाली आरोपिया श्रद्धा राजपूत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी लाल उमेंद सिंह ने लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में थाना सिविल लाइन में दर्ज 2015 के धोखाधड़ी प्रकरण में पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी थी।
कैसे हुआ मामला दर्ज?
पीड़ित अभिनव सोनी ने 2015 में थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कमर एजाज अहमद और श्रद्धा राजपूत ने 2014 में इमाम टूर एंड ट्रैवल्स के नाम से ऑफिस खोलकर सिंगापुर, बैंकाक, हांगकांग और गोवा की यात्रा के नाम पर 20-25 लोगों से एडवांस रकम वसूली थी। आरोपियों ने 35,20,000 रुपये लेकर फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन के सुपरविजन में टीम गठित कर खोजबीन की गई।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला कि श्रद्धा राजपूत गुढ़ियारी इलाके में छिपकर रह रही थी। गिरफ्तार होने पर उसने स्वीकार किया कि वह कंपनी में अकाउंट और टेली संभालती थी तथा ग्राहकों से रकम जमा कराती थी।
आगे की जांच
पुलिस ने श्रद्धा राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है और फरार आरोपी के विरुद्ध लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया है।
गिरफ्तार आरोपिया:
श्रद्धा राजपूत (35) पति: राजू राजपूत ,पता: विकास नगर, थाना गुढ़ियारी, रायपुर
पुलिस अब अन्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।